scriptरणजी में 472 विकेट चटकाने वाले राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास | Former India pacer Pankaj Singh retires from all forms of cricket | Patrika News
क्रिकेट

रणजी में 472 विकेट चटकाने वाले राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

राजस्थान के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बीसीसीआई, आरसीए और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पांडिचेरी के लिए क्रिकेट खेला।

Jul 10, 2021 / 05:34 pm

भूप सिंह

pankaj_singh.jpg

नई दिल्ली। भारत और राजस्थान के पूर्व तेज गेंदबाज पंकज सिंह (pankaj singh retirement) ने शनिवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। 36 वर्षीय पंकज ने दो टेस्ट और एक वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व किया। पंकज ने राजस्थान क्रिकेट संघ (RCA) को भेजे गए एक पत्र के माध्यम से यह घोषणा की। सिंह ने अपने बयान में कहा, ‘यह फैसला करना आसान नहीं है, हालांकि, हर खिलाड़ी के जीवन में एक समय ऐसा आता है, जब किसी को इसे एक दिन कहना पड़ता है। भारी मन और मिश्रित भावनाओं के साथ, मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं।’ पूर्व महान कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में इस गेंदबाज ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं।

यह खबर भी पढ़ें:—जब सहवाग ने शोएब अख्तर से कहा-‘तु गेंदबाजी कर रहा है या भीख मांग रहा है’

एक दशक तक राजस्थान के खेले पंकज
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 2018 में पांडिचेरी जाने से पहले लगभग एक दशक तक राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। वह एक साल बाद राजस्थान के लिए खेलने के लिए लौटे और इस साल की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी आखिरी उपस्थिति दर्ज की।

‘आरसीए के साथ मेरी यादगार यात्रा रही है’
सिंह ने कहा, ‘आज मेरे लिए सबसे कठिन दिन है, लेकिन यह प्रतिबिंब और आभार का भी दिन है। आरसीए, बीसीसीआई, आईपीएल और सीएपी (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ पांडिचेरी) के लिए खेलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मैं लगभग 15 वर्षों से आरसीए का हिस्सा रहा हूं और कई मील के पत्थर तक पहुंचा और आरसीए की छत के नीचे अविश्वसनीय अनुभव प्राप्त किया। आरसीए के साथ मेरी यात्रा हमेशा यादगार रही है और हमेशा मेरे लिए पहली प्राथमिकता रहेगी।’

यह भी पढ़ें— शाकिब के बर्ताव से दुखी अंपायर ने लिया सन्यास, कहा-मेरा भी आत्म सम्मान है…

https://twitter.com/bhaleraosarang/status/1413782740600774658?ref_src=twsrc%5Etfw

जिम्बाब्वे के खिलाफ पंकज ने किया वनडे में डेब्यू
117 प्रथम श्रेणी मैचों में, सिंह ने 472 विकेट लिए, जिसमें 28 बार पांच विकेट शामिल हैं। उनके नाम 79 मैचों में 118 लिस्ट ए विकेट भी हैं। उन्होंने 57 टी20 मैचों में 43 विकेट लिए। उन्होंने राजस्थान में 2010-11 और 2011-12 सीजन में रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सिंह का पहला वनडे मैच 2010 में जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ था। उनके दो टेस्ट मैच 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ थे जब उन्होंने दो विकेट लिए थे।

Home / Sports / Cricket News / रणजी में 472 विकेट चटकाने वाले राजस्थान के तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो