1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने 3 भारतीय खिलाड़ियों की लगाई क्लास, कहा-सुधर जाओ, नहीं तो ‘वो’ टीम इंडिया में बना लेंगे जगह

Basit Ali: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने आईपीएल में अब तक के हुए मुकाबले में खराब प्रदर्शन के लिए रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग कड़ी आलोचना की है।

2 min read
Google source verification
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi jaiswal, Rinku singh and Riyan parag warned IPL 2025 performance by Basit Ali: IPL 2025 का रोमांच जारी है। दुनिया भर में इस टूर्नामेंट को देखा जा रहा है। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी आईपीएल का क्रेज है। तभी तो पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में खराब प्रदर्शन के लिए तीन भारतीय क्रिकेटरों यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और रियान पराग को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा है कि यदि इन खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं किया तो जल्द ही टीम इंडिया में अपना स्थान गंवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- LSG vs GT Head To Head: गुजरात को लखनऊ से मिलेगी कड़ी टक्कर? जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

तीनों क्रिकेटरों को चेतावनी देते हुए उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, यशस्वी जायसवाल का फोकस क्रिकेट पर नहीं है। उनमें रन बनाने की भूख खत्म हो गई है। वह क्रिकेट पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह मेरा खुला संदेश है कि क्रिकेट आपको रुला सकता है। पृथ्वी शॉ को ही देख लीजिए। क्रिकेट से प्यार करें और अपने जुनून को बनाए रखें। जायसवाल का जिस तरह का प्रदर्शन और फॉर्म है, उसको देखते हुए चयनकर्ता अन्य विकल्प देख सकते हैं, क्योंकि भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है।

उन्होंने रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि रिंकू सिंह सुधर जाओ, रियान पराग सुधर जाओ, यशस्वी जायसवाल सुधर जाओ। साई सुदर्शन हो या प्रियांश आर्या, उन्हें केवल एक मौके की तलाश है, जैसे ही उन्हें वह मौका मिलेगा, वो टीम इंडिया में अपनी जगह बना लेंगे।

IPL 2025 में यशस्वी, रिंकू सिंह, रियान पराग का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में यशस्वी जायसवाल ने राजस्थान रॉजस्थान रॉयल्स की ओर से अब तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 12.38 के स्ट्राइक रेट से कुल 107 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्द्धशतक भी ठोका है। रिंकू सिंह ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 5 मैच की 4 इनिंग में 176.78 की के स्ट्राइक रेट से कुल 99 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 38 रन है। रियान पराग ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 5 मैच में 160.71 के स्ट्राइक रेट से कुल 135 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 43 रन है

यह भी पढ़ें- CSK vs KKR में किसका पलड़ा भारी, पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने की इस टीम की जीत की भविष्यवाणी

IPL 2025 में बी साई सुदर्शन और प्रियांश आर्या का प्रदर्शन

मौजूदा आईपीएल सीजन में बी साई सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस की ओर से 5 मैच में 151.66 के स्ट्राइक रेट से कुल 273 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने तीन अर्द्धशतक ठोके हैं। वह अब तक आईपीएल 2025 में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हुए हैं। वहीं, प्रियांश आर्या IPL 2025 में पंजाब किंग्स की ओर से 4 मैच में 210.66 की स्ट्राइक रेट से कुल 158 रन बनाए हैं, जिसमें एक तूफानी शतक भी शामिल हैं।