
दिग्गज अंपायर का निधन
क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। साउथ अफ्रीका के पूर्व अंपायर रूडी कोएर्टजन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। केपटाउन से जाने के दौरान एक कार दुर्घटना का शिकार वो हो गए। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी। रूडी कोएर्टजन आईसीसी के एलीट पैनल का हिस्सा रहे थे। रूडी के बेटे ने इस बारे में जानकारी एक न्यूज चैनल को दी। क्रिकेट जगत और खासतौर पर साउथ अफ्रीका को इस बार बड़ी क्षति हुई है। भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के साथ रूडी के बहुत अच्छे संबंध थे। मैदान पर बहुत बार दोनों मस्ती करते हुए भी नजर आए थे। रूडी की मौत की खबर सुनकर सहवाग ने भी भावुक ट्वीट किया। उन्होंने उनके साथ बिताए पलों को याद किया।
रूडी कोएर्टजन का करियर शानदार रहा
रूडी की मौत की खबर सुनकर क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर है। उनके सम्मान में अब साउथ अफ्रीकी टीम अगले मुकाबले में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेगी। रूडी ने 331 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की थी। टेस्ट क्रिकेट में 108 और वनडे क्रिकेट में 209 मैचों में उन्होंने अंपायरिंग की। इसके अलावा 14 टी-20 मुकाबलों में भी उन्होंने अंपायरिंग की थी।
आपको बता दें रूडी की पहली इंटरनेशनल सीरीज सा 1992-93 थी। तब भारत ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था। इसके बाद वो दुनिया में सबसे सम्मानित अंपायरों में से एक हो गए थे। अपनी ईमानदारी के लिए वो हमेशा जाने जाते थे।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने एमएस धोनी को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान
सहवाग हुए भावुक
वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट के जरिए कहा, रूडी कोएर्टजन की फैमिली के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उनके साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध थे। मैं जब भी तेजतर्रार शॉट खेलता था तो वो मुझे डांटते थे। वो कहते थे कि अच्छे से खेलो क्योंकि मैं तुम्हारी बल्लेबाजी देखना चाहता हूं। एक बार उन्होंने अपने बेटे के लिए क्रिकेट पैड के बारे में कहा था। मैंने उन्हें गिफ्ट दिया और वो बहुत खुश हुए। रूडी तुम्हारी बहुत याद आएगी।
Published on:
09 Aug 2022 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
