25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गंभीर ने आफरीदी पर किया पलटवार, बोले- मौकापरस्त लोगों के प्रति रहता है एटीट्यूड खराब

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज Gautam Gambhir और पाकिस्तान के पूर्व हरफनमौला Shahid Afridi के बीच तकरार चलती रहती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Gautam Gambhir Shahid Afridi

Gautam Gambhir Shahid Afridi

नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और पाकिस्तान के दिग्गज हरफनमौला शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) दोनों कोरोना वायरस के कारण अपने-अपने देश के जरूरतमंदों की मदद में लगे हैं, लेकिन इन दोनों के बीच का आपसी टकराव भी जारी है। बता दें कि इन दोनों के बीच का टकराव क्रिकेट के जमाने से जारी है और मैदान के बाहर अब तक चल रहा है। आफरीदी ने हाल ही में आई अपनी एक किताब में कहा था कि गंभीर में एटीट्यूड बहुत है। अब गंभीर ने उन पर पलटवार किया है।

गंभीर बोले, मौकापरस्त लोगों के प्रति उनका एटीट्यूड रहता है खराब

गौतम गंभीर ने शनिवार को ट्वीट कर शाहिद आफरीदी पर पलटवार किया है। उन्होंले लिखा, 'जो इंसान अपनी उम्र तक याद नहीं रख सकता, वह मेरा रिकॉर्ड कैसे याद रखेगा। अफरीदी मैं आपको याद दिलाता हूं कि मैंने 2007 टी-20 विश्व कप के फाइनल में 54 गेंदों पर 75 रन बनाए थे और आपने 1 गेंद पर 0 रन बनाए थे। इस मैच की सबसे खास बात यह कि हम मैच जीते थे। हां, झूठे, धोखेबाज और मौकापरस्त लोगों के प्रति मेरा एटीट्यूड खराब रहता है।'

आफरीदी ने लिखा था गंभीर में एटीट्यूड की समस्या

बता दें कि हाल ही में शाहिद अफरीदी की एक किताब आई थी। इसमें उन्होंने गौतम गंभीर पर टिप्पणी करते हुए लिखा था कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर में एटीट्यूड की समस्या थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गंभीर ने उन पर पलटवार किया है। अफरीदी ने अपनी किताब में लिखा है, 'गंभीर के साथ एटीट्यूड की समस्या है। उनकी कोई शख्सियत नहीं है। क्रिकेट जैसे महान खेल में उनके पास कोई चरित्र नहीं है। उनके पास कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं हैं, सिर्फ एटीट्यूड है।'