29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौरव गांगुली के जन्म दिन पर नासिर हुसैन ने उड़ाया उनका मजाक, कही ये बात

गांगुली ने जैसे ही इस बालकनी से अपनी तस्वीर खींच सोशल मीडिया पर डाली उनके फैंस के ट्वीट आयना चालू हों गए। इन में एक ट्वीट इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का भी था।

2 min read
Google source verification
dada

सौरव गांगुली के जन्म दिन पर नासिर हुसैन ने उड़ाया उनका मजाक, कही ये बात

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने सौरव गांगुली रविवार को अपना 46वां जन्म दिन मनाया। दादा के नाम से मशहूर गांगुली इन दिनों भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं। अपने जन्मदिन के अवसर पर गांगुली ऐतिहासिक मैदान लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की बालकनी पर गए जहां कभी उन्होंने नेटवेस्ट सीरीज जीतने के बाद शर्ट उतार कर घुमाई थी। गांगुली ने जैसे ही इस बालकनी से अपनी तस्वीर खींच सोशल मीडिया पर डाली उनके फैंस के ट्वीट आयना चालू हों गए। इन में एक ट्वीट इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का भी था।

गांगुली को नासिर ने किया ट्रोल
जी हां! जैसे ही गांगुली ने इस बालकनी से अपनी सेल्फी खींच कर सोशल मीडिया पर उपलोड की लोगों की 2002 की नेटवेस्ट सीरीज याद आ गई जब भारत ने इंग्लैंड को हराया था। उस मैच में गांगुली इतने उत्साहित हों गए के लॉर्ड्स मैदान के नियमों को तोड़ते हुए उन्होंने अपनी जर्सी उतर हवा में घूमना शुरू कर दिया। गांगुली की इस तस्वीर पर नासिर ने ट्वीट करते हुए उन्हें ट्रोल करना चाहा। नासिर ने लिखा " तुम फिर उसी बालकनी में हो तुमने वहां शर्ट पहने देखकर अच्छा लगा।" इतना ही नहीं उसी ट्वीट में लॉर्ड्स क्रिकेट के ट्विटर हैंडल ने गांगुली का शर्ट उतरने वाला जीआईऐफ ट्वीट किया।

करियर की शुरुआत यहीं से की
दादा के लिए लॉर्ड्स का मैदान बहुत मायने रखता है। साल 1996 में दादा ने अपने करियर की इसी मैदान से की थी। इंग्लैंड में जीती गई ये सीरीज गांगुली के वनडे क्रिकेट करियर की सबसे बड़ी जीत थी। साल 1992 से 2007 के बीच अपने 15 साल के अन्तर्राष्ट्रीय गांगुली ने 311 वनडे मैचों में 40.73 के औसत से 11363 रन बनाए और जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 113 टेस्ट मैचों में 42.18 के औसत से 7212 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 16 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं।

तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी
बता दे भारत और इंग्लैंड के बीच में 12 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाले है। हालही में भारत ने इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में मात दी है ऐसे में वनडे सीरीज में भी भारत को मजबूत देखा जा रहा है। इंग्लैंड इस समय विश्व की नंबर 1 टीम है और हल्दी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से रौंदा है।