Gautam Gambhir Abused in Lord's: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। चौथे दिन भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम का कमबैक देख आपा खो बैठे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Gautam Gambhir Abused in Lord's: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के इतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है, जो अब काफी रोमांचक मोड़ पर जा पहुंचा है। आखिरी दिन भारत को जीत के लिए जहां 135 रन की दरकार है तो इंग्लिश टीम को जीतने के लिए छह विकेट चाहिए। इससे पहले चौथे दिन रविवार को दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान पर काफी एग्रेसिव नजर आए। ये माहौल मैदान ही नहीं, बल्कि ड्रेसिंग रूम में भी दिखाई दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने जैसे ही जो रूट को क्लीन बोल्ड किया तो भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर एग्रेशन में गाली देते दिखे और उनके मुंह से निकले अपशब्द कैमरे में कैद हो गए।
इंग्लैंड टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा था और वह दूसरी पारी में भी 40 रन पर निडरता के साथ खेल रहे थे। भारत का कोई भी गेंदबाज उन्हें बीट नहीं कर पा रहा था और वह बेखौफ होकर अपने शॉट खेल रहे थे। रूट और कप्तान बेन स्टोक्स के बीच एक अच्छी साझेदारी बन रही थी।
जो रूट को फिर से बड़ी पारी की ओर बढ़ता देख कप्तान शुभमन गिल ने वाशिंगटन सुंदर को गेंद थमाई, ताकि उन्हें और इंग्लैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोका जा सके। सुंदर 42वें ओवर में गेंदबाजी करने आए तो चौथी ही गेंद पर पैरों के पीछे से रूट को क्लीन बोल्ड कर भारत को बड़ी राहत की सांस दी। रूट ने 96 गेंदों पर 40 रन बनाए।
जो रूट के आउट होने का जश्न मनाना लाजिमी था। टीम इंडिया जहां मैदान पर जश्न मना रही थी तो वहीं, ड्रेसिंग रूम की बालकनी में बैठे गौतम गंभीर इस खुशी में अपना आपा ही खो बैठे। इस दौरान वह एग्रेशन गाली देते नजर और कैमरे में भी कैद हो गए। गंभीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि प्लेइंग इलेवन में वाशिंगटन सुंदर के चयन पर सवाल उठाए जा रहे थे और इसके पीछे की वजह गौतम गंभीर को माना जा रहा था।