
Gautam Gambhir Tweet India vs Srilanka: भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी टी20 मुक़ाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का तीसरा शतक लगाया। इस शतक के बाद उनकी चारों ओर तारीफ हो रही है। इसी बीच पूर्व खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी उन्हें लेकर एक ट्वीट किया है। लेकिन गंभीर का यह ट्वीट फैंस को पसंद नहीं आया और वे उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।
सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंद पर 112 रन की नाबाद पारी खेली। इस तूफानी शतक के चलते भारत ने श्रीलंका को 91 रनों के बड़े अंतर से हरा सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इसके बाद गंभीर ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'क्या शानदार पारी थी सूर्यकुमार यादव! उसे टेस्ट क्रिकेट में डालने का समय आ गया है!'
यह भी पढ़ें - शतक जड़ते ही सूर्यकुमार ने बनाए कई रिकॉर्ड, छोटे से करियर में कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
गंभीर का यह ट्वीट फैंस को पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करने लगे। एक फैन ने लिखा, 'फेवरिटिस्म की हद होती है। जो खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म कर रहा है उससे पहले लिमिटेड ओवर क्रिकेट में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टेस्ट टीम में क्यों मौका दिया जाए।' एक फैन ने सरफराज खान का नाम लेते हुए लिखा, 'सरफराज पिछले तीन सीजन से रणजी में शानदार प्रदर्शन कर रहा है। बावजूद अभी तक उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। लेकिन ये आपको दिखता नहीं है।'
एक फैन ने ट्वीट करते हुए लिखा 'गौतम आपसे बेहतर की उम्मीद थी। उनका क्या जो रणजी क्रिकेट में रन बना रहे हैं। उदहारण सरफराज? अगर किसी खिलाड़ी को व्हाइट बॉल की फॉर्म के आधार पर बिल्कुल अलग ही गेम के लिए चुना जाएगा तो यह सही उदहारण नहीं होगा।' एक अन्य फैन ने लिखा 'आप सरफराज और अन्य रणजी खिलाड़ियों के बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं, आपके पास पहले से ही विहारी हैं, कृपया हम उसे टेस्ट में नहीं चाहते हैं और वनडे में भी नहीं।'
यह भी पढ़ें - साल की पहली सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीती, तीसरे T20 में श्रीलंका को 91 रन से हराया
बता दें सरफराज ने पिछले दो सीजन में लगातार 900 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं इस रणजी सीजन में भी वह अबतक दो शतक लगा चुके हैं। सरफराज लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में नहीं चुना गया है।
Published on:
08 Jan 2023 01:55 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
