25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौतम गंभीर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, नामी क्रिकेटरों सहित बॉलीवुड अभिनेत्री को भेजे गए संदेश

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और आज कल सोशल मीडिया पर काफी एकटिव रहने वाले दिल्ली के गौतम गंभीर के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो गए हैं। सोशल अकाउंट्स को हैक करने के बाद हैकर ने बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह समेत कई बड़ी हस्तियों को मैसेज किया है ।

2 min read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Sep 22, 2018

Gautam Gambhir's Twitter account hacked, texts to bollywood actress

गौतम गंभीर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, नामी क्रिकेटरों सहित बॉलीवुड अभिनेत्री को भेजे गए संदेश

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और आज कल सोशल मीडिया पर काफी एकटिव रहने वाले दिल्ली के गौतम गंभीर के सोशल मीडिया अकाउंट्स हैक हो गए हैं । गौतम ने खुद इस बात की पुष्टि अपने ट्विटर अकॉउंट से की है । गौतम गंभीर ने साथ ही यह आशंका भी जताई है उनके सोशल अकाउंट्स से जिन सेलिब्रिटज को मेसेज गए हैं । उनसे कही कोई निजी या गोपनीय इनफार्मेशन तो नहीं ले ली गई है । उनके सोशल अकाउंट्स को हैक करने के बाद हैकर ने बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह समेत कई बड़ी हस्तियों को मैसेज किया है ।

काफी एकटिव रहते हैं गौताम
गौतम गंभीर कुछ काफी समय से भारतीय टीम में शामिल होने की कोशिश में हैं लेकिन अपने प्रदर्शन से वो चयन कर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में सफल नहीं हो पाए हैं। हाल ही में पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ एक टीवी डेबिट में गौरतम भारतीय कप्तान विराट का बचाव करते नजर आये थे। दरअसल एक टीवी डिबेट के दौरान तनवीर ने विराट के ऐसे कप में ना खेलने को लेकर सवाल खड़े कर दिए और उन्हें भगौड़ा कहने की कोशिश की। तनवीर ने कहा कि कोहली एशिया कप नहीं खेल रहे हैं विराट इस टूर्नामेंट से 'भाग गए हैं'। तनवीर के ये कहते ही गंभीर ने पलटवार किया और ऐसा जवाब दिया के तनवीर बिलकुल चुप हो गए। गंभीर ने विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा, 'जितने कोहली के शतक हैं उतने तनवीर ने इंटरनेशनल मैच भी नहीं खेले हैं।' सोशल मीडिया पर भी गौतम ऐसे ही अपने ट्वीट्स से अपने विरोधियों को धूल चटाते आये हैं

संगकारा ने दिया जवाब, कहा भाग्यवश बच गया
गौतम को जैसे ही पता चला उनका अकॉउंट हैक हो गया हैं उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी अपने फोल्लोवेर्स को दी इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह समेत पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क, कुमार संगाकार और एडम गिलक्रिस्ट को टैग भी किया ।हाल ही में उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया। हैकर ने पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट, माइकल क्लार्क, कुमार संगाकार समेत बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को भी मैसेज भेजे। हालांकि गंभीर को इस बात का जल्द ही पता चल गया, जिसके बाद उन्होंने इसके बार में जानकारी देते हुए ट्वीट किया।इसके जवाब में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने ट्वीट कर जवाब दिया । उन्होंने गौतम को धन्यवाद कहते हुए बताया की उन्हें एक मैसेज मिला था, लेकिन भाग्यवश संगकारा को शक हो गया और उन्होंने गौतम के अकॉउंट को हैक करने वाले द्वारा भेजे लिंक को नहीं खोला।