17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG: ‘गौतम गंभीर-शुभमन गिल की जोड़ी को लेकर इस दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, कहा – बड़े नाम चले गए…

मांजरेकर ने गिल की नियुक्ति की तुलना 1989 में मोहम्मद अजहरुद्दीन को कप्तान बनाए जाने से की, जब कृष्णमाचारी श्रीकांत को अचानक हटा दिया गया था।

भारत

Siddharth Rai

Jun 19, 2025

India vs England
भारतीय टीम से चर्चा करते हेड कोच गौतम गंभीर। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

India vs England Test series: भारत ने शुभमन गिल की अगुवाई में टेस्ट क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत कर दी है, और पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर को भरोसा है कि मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ उनकी जोड़ी रोमांचक और सफल साझेदारी साबित हो सकती है। गिल की कप्तानी में भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलेगा। जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-27) के नए चक्र की भी शुरुआत होगी।

गंभीर और गिल की केमिस्ट्री को लेकर मांजरेकर आश्वस्त

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में संजय मांजरेकर ने कहा कि गौतम गंभीर को युवा कप्तानों के साथ काम करने में सहजता और आनंद मिलता है। उन्होंने T20 फॉर्मेट का उदाहरण देते हुए कहा, "आप उन्हें सूर्यकुमार यादव के साथ T20 में कप्तानी करते हुए देखेंगे, ठीक वैसे ही जैसे वह गिल के साथ टेस्ट क्रिकेट में नज़र आएंगे। एक कोच के तौर पर उन्हें युवा कप्तानों के साथ तालमेल बिठाना पसंद है, और यही चीज़ उनके और गिल के बीच भी देखने को मिलेगी।"

गिल की कप्तानी को अजहरुद्दीन की ताजपोशी से जोड़ा

मांजरेकर ने गिल की नियुक्ति की तुलना 1989 में मोहम्मद अजहरुद्दीन को कप्तान बनाए जाने से की, जब कृष्णमाचारी श्रीकांत को अचानक हटा दिया गया था। उन्होंने कहा, "उस समय भी टीम में खोने को कुछ नहीं था। आज गिल के पास भी वही आज़ादी और फ्रेश शुरुआत का अवसर है। टीम युवा है, जोश से भरी है। यह एक नई दिशा की शुरुआत है।"

पीढ़ीगत बदलाव और बुमराह का निर्णय

रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से अचानक संन्यास के बाद, भारत ने खुद को एक ट्रांज़िशन पीरियड में पाया।
इस समय जसप्रीत बुमराह के पास कप्तानी की संभावनाएं थीं, लेकिन उन्होंने चोट के इतिहास को ध्यान में रखते हुए यह जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। मांजरेकर के अनुसार, "जब बड़े नाम हट गए और बुमराह ने कप्तानी नहीं ली, तो गिल स्वाभाविक विकल्प बन गए। और जब चयनकर्ता इतना बड़ा फैसला करते हैं, तो वे उस पर टिके रहते हैं इससे गिल को आत्मविश्वास मिलेगा, न कि दबाव।"

गिल ने अब तक टेस्ट में 32 मैचों में 35.06 की औसत से 1893 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने पांच शतक और सात अर्धशतक भी जड़े हैं। अपने करियर के शुरुआती दौर में ही, गिल के पास पहले से ही नेतृत्व का अनुभव है, उन्होंने गुजरात टाइटन्स की कप्तानी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में की है।