7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

INDW vs AUSW 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में भारत ने हराया, सीरीज पर कब्जा जमाया

India Women vs Australia Women 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को दूसरे वनडे मैच में भारत को 122 रन से हराया और सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे 11 दिसंबर को खेला जाएगा।

2 min read
Google source verification

India Women vs Australia Women 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को ब्रिस्बेन के ऐलन बॉर्डर फील्ड में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 122 रन से हराया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर 2-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 11 दिसंबर 2024 को पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 371 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 44.5 ओवर 249 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे मैच में 122 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पढ़ें- AUS vs IND Test 2024: मोहम्मद शमी की वापसी पर बोले रोहित शर्मा, टीम में शामिल करने से पहले रखी ये मांग

एलिस पेरी और जॉर्जिया वोल ने लगाया शतक

पहले बल्लेबाज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत शानदार रही। फोबे लिचफील्ड (60) और जार्जिया वोल की ओपनिंग जोड़ी ने 116 गेंद में 130 रन की साझेदारी कर मजबूत स्कोर की आधारशिला रखी। फोबे लिचफिल्ड ने 63 गेंद में 8 चौके और 1 छक्के संग 60 रन बनाकर आउट हुई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जार्जिया ने दूसरे विकेट के लिए ऐलिस पेरी के साथ 92 रनों की साझेदारी की। जार्जिया वोल ने 87 गेंद में 12 चौके संग शतक (101) बनाकर आउट हुई। जार्जिया के आउट होने के बाद पेरी ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और बेथ मूनी (56) के साथ मिलकर 69 गेंद में 98 रनों की साझेदारी कर भारतीय गेंदबाजों को वापसी का मौका नहीं दिया। एलिस पेरी ने 75 गेंद में 7 चौके और 6 छक्के संग 105 रन की पारी खेली। एलिस पेरी को आकर्षक बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत की ऋचा घोष ने ठोका अर्द्धशतक

372 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। स्मृति मंधाना (9) को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारतीय टीम पर दबाव बनाया। हालाकि ऋचा घोष ने एक छोर पर धैर्य बनाए रखते दूसरे विकेट के लिए हरलीन देयोल (12) संग 44 गेंद में 29 रन और तीसरे विकेट के लिए हरमनप्रीत कौर संग 69 गेंद में 66 रन की साझेदारी कर संभालने का प्रयास किया। ऋचा घोष के आउट होने के बाद भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। ऋचा घोष 72 गेंद में 8 चौके संग अर्द्धशतक (54 रन) जड़कर आउट हुई। उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर (38), जेमिमा रौड्रिग्स (43) और मिन्नु मनी ( नाबाद 46 रन, 45 गेंद) ही कुछ हद तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर सकी। भारतीय टीम 44.5 ओवर में 249 रन पर ऑलआउट हो गई।

यह भी पढ़ें- WPL 2025 Mini Auction: नाइट, डॉटिंग को 50 लाख रुपये का रिजर्व प्राइस मिला; 120 खिलाड़ी नीलामी के लिए तैयार

अनाबेल सदरलैंड सबसे सफल गेंदबाज

ऑस्ट्रेलिया की ओर अनाबेल सदरलैंड सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 8.5 ओवर मे 39 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा मेगान शट, किग गार्थ, एश्ले गार्डनर, सोफी मोनीलेक्स और एलाना किंग ने 1-1 विकेट चटकाए। भारत की ओर से साइमा ठाकुर ने सर्वाधिक 3 विकेट और मिन्नु मनी ने 2 विकेट झटके जबकि रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा और प्रिया मिश्रा ने 1-1 विकेट लिए।