
नई दिल्ली। यूएई (UAE) में खेले जा रहे पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (PSL 2021) में शनिवार का दिन बहुत ही खराब रहा। एक ओर जहां यूरो चैंपियनशिप मैच के दौरान डेनमार्क के मिडफिल्डर क्रिस्टियन एरिक्सन (Christian Eriksen) बेसुध होकर मैदान पर गिर पड़े तो दूसरी और PSL में एक मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस (faf du plessis) अपने साथी खिलाड़ी के साथ टक्कर में चोटिल होकर अस्पताल पहुंच गए। इससे पहले PSL में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Aandre Rashel) को चोटिल होने के बाद अस्पताल ले जाया गया। इस तरह से खेल जगत के लिए पिछले दो बेहद ही खराब रहे हैं। इन दो दिनों में 3 खिलाड़ी चोटिल होकर अस्पताल पहुंच चुके हैं।
ट्विटर पर लोग मांग रहे जल्द स्वस्थ होने की दुआएं
पिछले दो दिन में यूं तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने बाद ट्विटर पर फैंस उनके लिए जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रहे हैं। कुछ कह रहे हैं कि खेल जगत में ये क्या हो रहा है। हालांकि ये तीनों ही खिलाड़ी अब खतरे से बाहर हैं, लेकिन खिलाड़ियों को यू चोटिल होते देख उनके फैंस सोशल मीडिया पर उनकी सलामती की दुआएं मांग रहे हैं।
मोहम्मद हसनैन से टकराकर चोटिल हुए डु प्लेसिस
पीएसएल में शनिवार को पेशावर जाल्मी और क्वेटा ग्लैंडिएटर्स के बीच हुए मैच में 7वां ओवर चल रहा था। इस दौरान पेशावर के बल्लेबाज डेविड मिलर ने एक शॉट खेला, जिसे रोकने के चक्कर में डु प्लेसिस और मोहम्मद हसनैन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दौरान डु प्लेसिस का सिर हसनैन के पैर से टकरा गया और बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद मैच में डु प्लेसिस की जगह सईम अयूब कन्कशन को मैदान पर बुलाया गया।
रसेल के सिर पर लगी थी मूसा की गेंद
डु प्लेसिस से पहले शुक्रवार को एक मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए आंद्रे रसेल के सिर पर गेंदबाज मोहम्मद मूसा की एक गेंद लग गई थी। इसके बाद वे काफी असहज महसूस नजर आए। हालांकि रसेल ने चोट लगने के बावजूद बल्लेबाजी की। इसके बाद दूसरी टीम की बल्लेबाजी के दौरान पहले ओवर में उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
Updated on:
13 Jun 2021 06:44 pm
Published on:
13 Jun 2021 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
