scriptसचिन के 46वें जन्मदिन को जबरा फैन सुधीर ने बनाया खास, प्रशंसकों की यादों पर आएगी किताब | global sports fan award will be give sachins fan sudhir and RCB fan | Patrika News

सचिन के 46वें जन्मदिन को जबरा फैन सुधीर ने बनाया खास, प्रशंसकों की यादों पर आएगी किताब

locationनई दिल्लीPublished: Apr 24, 2019 12:05:08 am

Submitted by:

Mazkoor

सचिन के जन्मदिन पर प्रशंसकों भी मिला तोहफा
दुनिया भर में डिजिटल कैम्पेन हुआ शुरू
सुधीर और सुगुमार को मिला स्पोर्ट्स फैन अवॉर्ड

सचिन तेंदुलकर

सचिन के 46वें जन्मदिन को जबरा फैन सुधीर ने बनाया खास, प्रशंसकों की यादों पर आएगी किताब

मुंबई : क्रिकेट के एक से बढ़कर एक प्रशंसक हैं। उन सबमें कुछ ऐसे भी हैं, जो क्रिकेट के लिए ही जीते हैं और क्रिकेट ही ओढ़ते और बिछाते हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर आने वाले कुछ प्रशंसकों की बात की जाए तो इसमें ‘क्रिकेट के भगवान’ और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार गौतम का नाम जरूर आएगा और इसी लिस्ट में आप विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के प्रशंसक सुगुमार कुमार को भी रख सकते हैं। इन दोनों ने मिलकर मुंबई में सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन से एक दिन पहले उनका जन्मदिन मनाया और उनके नाम का केक काटा।

मिला ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन अवॉर्ड
क्रिकेट और अपनी टीम खिलाड़ियों के प्रति इनका जुनून देखकर इन्हें ग्लोबल स्पोर्ट्स फैन्स अवॉर्ड देने का निर्णय लिया गया है। इसकी घोषणा मुंबई में एक संवाददाता सम्मेलन में की गई। इस मौके पर सचिन के फैन सुधीर कुमार गौतम और विराट तथा आरसीबी के प्रशंसक सुगुमार कुमार की भी उपस्थिति थे। इसके बाद इन दोनों ने मिलकर सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन मनाया। सुधीर ने अपना पुरस्कार भी सचिन तेंदुलकर को समर्पित कर दिया।

सुगुमार ने नहीं मिस किया है आरसीबी का एक भी मैच
सुगुमार कुमार रॉयल चैलेंजर बेंगलोर के बड़े प्रशंसक हैं। यह जानकर आप दंग रह जाएंगे कि जब से आईपीएल शुरू हुआ है, तब से लेकर आज तक यानी 2008 से लेकर 2019 (अब तक) तक उन्होंने आरसीबी का एक भी मैच मिस नहीं किया है। यहां तक कि 2014 में आरसीबी के जो चार मैच दुबई में हुए थे, सगुमार वह भी देखने पहुंचे थे। वह आरसीबी को सपोर्ट करने के लिए दर्शक दीर्घा में जाने से पहले खुद को पूरी तरह से तैयार करते हैं। अपने शरीर को लाल रंग से पेंट करते हैं। इसके बाद वह मैच देखने जाते हैं।

सुधीर ने शुरू किया डिजिटल कैम्पेन
सचिन ने 46वें जन्मदिन के मौके पर उनके प्रशंसक सुधीर ने दुनिया का सबसे बड़ा डिजिटल कैम्पेन (जबरा क्रिकेट फैन) भी लॉन्च किया। इस कैम्पेन के तहत वीडियो के जरिये सचिन के दुनिया भर के प्रशंसक क्रिकेट के भगवान से जुड़ी अपनी यादें शेयर करेंगे। यह कैम्पेन 2019 क्रिकेट विश्व कप तक चलेगा और टॉप वीडियो पोस्ट को एक किताब की शक्ल में छापकर सचिन तेंदुलकर को समर्पित किया जाएगा।

सचिन से जुड़ी प्रशंसकों की यादों पर ला रहे किताब
यह अवॉर्ड मिलने पर सुगुमार ने अपने और सुधीर दोनों के लिए खुशी जाहिर की। उन्होंने यह भी कहा कि यह जानकर और भी खुशी हुई कि पहली बार प्रशंसकों के सबसे प्रिय क्षणों को किताब के रूप मे छापा जाएगा। जबकि सुधीर ने कहा कि हर एक प्रशंसक के पास सचिन सर से जुड़ी कोई न कोई खास मेमोरी जरूर होगी। वह चाहते हैं कि इस पहल के जरिए ज्यादा से ज्यादा फैन्स जुड़ें और सचिन से जुड़ी अपनी सर्वश्रेष्ठ यादों को शेयर करें। इन यादों को सचिन सर को समर्पित किताब मे डाला जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो