
Yuzvendra Chahal
भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया था। वहीं इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा आईपीएल 2022 में वह सबसे ज्यादा विकेट (27 विकेट) लेकर पर्पल कैप लेने वाले गेंदबाज भी थे। इन दिनों चहल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान (Graeme swann) ने मांग की है कि चहल को टेस्ट टीम में शामिल किया जाना चाहिए
Yuzi chahal दुनिया के बेस्ट गेंदबाज
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए ग्रीम स्वान ने कहा कि 'मैं चहल के साथ बैठूंगा और कहूंगा कि आप भारत के लिए खेलना चाहते हैं। अगर वह हां करते हैं तो मैं उन्हें सीधे टीम में शामिल कर लूंगा।' इसके अलावा उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह विश्व स्तरीय गेंदबाज है और दुनिया का सबसे अच्छा स्पिनर है। वह कंट्रोल से गेंदबाजी करता है और बहुत मुश्किल कंडीशन में भी लेग स्पिन करता है, खासकर जब गेंद गीली हो।
यह भी पढ़ें - WWE के पांच बड़े रेसलर जिन्होंने John Cena को हराया
इसके अलावा उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे कहना चाहिए कि युजी सीमित ओवरों के प्रारूप का सबसे अच्छा स्पिनर है। क्योंकि हम नहीं जानते क्या वह रेड बॉल क्रिकेट में भी अच्छा हो सकता है या नही। लेकिन यह दिखाता है कुछ गेंदबाजों को वाइट बॉल क्रिकेट में ही फिक्स कर दिया जाता है। जो सही बात नहीं है।
चहल के क्रिकेट करियर के बारे में आपको बताए तो उन्होंने भारत के लिए टी20 और वनडे में खेल दिखाया है। 61 वनडे खेलते हुए उन्होंने कुल 104 विकेट चटकाए हैं जबकि 60 T20 मुकाबलों में उनके नाम 75 विकेट हैं। इसके अलावा 131 आईपीएल मैचों में वह 166 विकेट ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें - Edgbaston Test: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में Rohit Sharma की अनुपस्थिति में किसे बनना चाहिए कप्तान, पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा ऐलान
Updated on:
28 Jun 2022 04:50 pm
Published on:
28 Jun 2022 04:49 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
