
भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लगातार बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले पाकिस्तान के हाई-परफॉर्मेंस कोच ग्रांट ब्रैडबर्न ने टीम का साथ छोड़ने का ऐलान कर दिया है। मई 2023 में मुख्य कोच की भूमिका निभाने वाले ब्रैडबर्न ने पहले 2018 से 2020 तक पाकिस्तान के फील्डिंग कोच के रूप में कार्य किया और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अहम योगदान दिया था।
पाकिस्तान के 2023 विश्व कप से जल्दी बाहर होने के बाद कप्तानी से लेकर कोचिंग पदों में बड़ा फेरबदल किया गया, जिसके चलते ब्रैडबर्न को एनसीए में स्थानांतरित कर दिया गया। एक्स अकाउंट पर पद छोड़ने की घोषणा करते हुए ब्रैडबर्न ने अनुभव के लिए आभार व्यक्त किया और विभिन्न क्षमताओं में अपने पांच साल के कार्यकाल के दौरान हासिल की गई उपलब्धियों के विषय में बताया।
ग्लमॉर्गन काउंटी टीम से किया अनुबंध
ग्रांट ब्रैडबर्न ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट के साथ उस अद्भुत अध्याय को बंद करने का समय आ गया है। पांच वर्षों में तीन भूमिकाओं के बाद, जो हासिल किया गया है उस पर मुझे गर्व है। साथ ही शानदार खिलाड़ियों, कोचों और कर्मचारियों के साथ काम करने के लिए आभारी हूं। टीम, कर्मचारियों और सभी को शुभकामनाएं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 5 साल तक तीन अलग-अलग भूमिका निभाने के बाद उन्होंने तीन साल के लिए ग्लमॉर्गन काउंटी टीम से अनुबंध कर लिया है।
यह भी पढ़ें : IND vs AFG: रोहित शर्मा टी20 में रच सकते हैं इतिहास, सिर्फ जड़ने हैं इतने सिक्स
Published on:
09 Jan 2024 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
