5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GT vs CSK: गुजरात टाइटंस के लिए आज ‘करो या मरो’, जानें अहमदाबाद की पिच और मौसम का हाल

अहमदाबाद का मौसम आज साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। अहमदाबाद में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings, Pitch and weather report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 59वां मुक़ाबला गुजरात टाइटंस (GT) और पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए एड़ी चोटी का ज़ोर लगाएंगी। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं यहां की पिच और मौसम का हाल -

ऐसी होगी पिच -
अहमदाबाद के इस स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है। ऐसे में यहां जमकर रन बनाते हैं। चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाने वाला यह मैच भी हाई स्कोरिंग होगा। यहां ज़्यादातर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती हैं। यहां खेले गए पिछले 21 आईपीएल मुकाबलों में 13 मैच टीमें टारगेट का पीछा कर जीती है। वहीं इस सीजन भी अबतक खेले गए पांच मैचों में चार बार चेज़ करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

अहमदाबाद में आईपीएल मैचों के आंकड़े -
मैच- 32
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 14
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 18
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 16
टॉस हारकर जीते गए मैच- 16
हाईएस्ट स्कोर- 233/3
लोएस्ट स्कोर- 89
पहली पारी का औसतन स्कोर- 172
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 205

मौसम का हाल -
अहमदाबाद का मौसम आज साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। अहमदाबाद में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। आर्द्रता का स्तर लगभग 41% रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है।


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग