11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

WPL 2026: अनुष्का शर्मा और एश्ले गार्डनर ने मार – मार के किया गुजारत के गेंदबाजों का बुरा हाल, मात्र इतनी गेंद पर ठोक दिये 100 रन

गार्डनर और अनुष्का ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए 63 गेंद पर ठोके 103 रन जोड़े। इस दौरान गार्डनर ने 39 गेंद पर नाबाद 59 रन और अनुष्का ने 30 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jan 10, 2026

गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर (Photo - WPL 2026)

Gujarat Giants vs UP Warriorz, WPL 2026: वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का दूसरा मुक़ाबला गुजरात जाएंट्स (GG) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जा रहा है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में गुजरात की कप्तान एश्ले गार्डनर और युवा बल्लेबाज अनुष्का शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।

गार्डनर और अनुष्का ने रचा इतिहास

गार्डनर और अनुष्का ने तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए 63 गेंद पर ठोके 103 रन जोड़े। इस दौरान गार्डनर ने 39 गेंद पर नाबाद 59 रन और अनुष्का ने 30 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद अच्छी रही। 41 पर गुजरात को पहला झटका सोफी एक्लेस्टोन ने दिया। उन्होंने बेथ मूनी को बोल्ड किया। वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

ऐसे गिरे गुजरात के विकेट

गुजरात जाएंट्स को दूसरा झटका शिखा पांडे ने दिया। उन्होंने फीबी लिचफील्ड के हाथों सोफी डिवाइन को कैच आउट कराया। वह 20 गेंदों में 38 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। गुजरात को तीसरा झटका डिएंड्रा डॉटिन ने दिया। उन्होंने अनुष्का शर्मा को हरलीन देओल के हाथों कैच कराया। वह 30 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हुईं। अ

गुजरात ने खड़ा किया 200 से ज्यादा का स्कोर

गुजरात को चौथा झटका सोफी एक्लेस्टोन ने दिया। उन्होंने कप्तान एश्ले गार्डनर को बोल्ड किया। वह 41 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुईं। गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 207 रन बनाए हैं।