13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

GT vs MI Head-to-Head: मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस को पहली जीत की तलाश, जानें किसका पलड़ा है भारी

IPL 2025, GT Vs MI Head-to-Head Stats: हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की टीम अपने दूसरे मुकाबले में मैदान पर उतरेगी, वहीं गुजरात टाइटंस टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी।

2 min read
Google source verification

GT vs MI Head-to-Head Record, IPL 2025: आईपीएल के 18वें सीजन के 9वें मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियंस के सामने गुजरात टाइटंस की टीम होगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जब दोनों टीमें मैदान पर उतरेंगी तो उनकी नजरें पहली हासिल करने पर टिकी होंगी। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में मुंबई इंडियंस टीम को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स ने शिकस्त दी थी।

स्लो ओवर रेट के चलते पहले मैच में प्रतिबंध झेलने वाले हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस की टीम मैदान पर उतरेगी, वहीं गुजरात टाइटंस टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में होगी। हर बार की तरह इस बार भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही है।

GT vs MI: हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में अब तक गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच कुल 5 बार भिड़ंत हुई। इन मुकाबलों में मुंबई इंडियंस पर गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहा है। गुजरात टाइटंस ने मुंबई खिलाफ तीन मैच में जीत हासिल की है, जबकि उसे 2 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है।

वैसे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच पर गौर करें तो पता चलता है कि यहां मुंबई इंडियंस पर गुजरात टाइटंस का दबदबा रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर कुल 3 मैच खेले हैं और सभी मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को मात दी है।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक आईपीएल के कुल 36 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 16 मैच में जीत नसीब हुई है जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को 20 मैच में विजय हासिल हुई है। इतने ही आईपीएल मैचों में यहां टॉस जीतने वाली टीम ने 17 मैच जबकि टॉस हारने वाली टीम ने 19 मैच में जीत दर्ज की है। इस मैदान पर सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर शुभमन गिल (129 रन) के नाम है, जिन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था।

यह भी पढ़ें: हाईस्कोरिंग होगा मुक़ाबला, जमकर बरसेंगे चौके-छक्के, पढ़ें अहमदाबाद की पिच का हाल

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सर्वोच्च टीम स्कोर 243/5 का रिकॉर्ड पंजाब किंग्स के नाम है, जिसे उन्होंने मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस के खिलाफ बनाया था। इस मैदान पर सर्वोच्च न्यूनतम टीम स्कोर (89 ) गुजरात टाइटंस के नाम है, जिसे 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत पंजाब किंग्स ने हासिल की थी। पंजाब ने यह कारनामा 2024 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हासिल किया था।

दोनों स्क्वाड-

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), अनुज रावत (विकेटकीपर-बैटर), जोस बटलर (विकेटकीपर-बैटर), कुमार कुशाग्र, शेरफेन रदरफोर्ड, साई सुदर्शन, मसूद शाहरुख खान, राशिद खान, करीम जनत, महिपाल लोमरोर, ग्लेन फिलिप्स, निशांत सिंधू, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्जी, गुरनूर बराड़, कुलवंत खेजरोलिया, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कागिसो रबाडा, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव।

यह भी पढ़ें- MI vs GT: हार्दिक की वापसी से मुंबई की नजर मेजबान गुजरात के खिलाफ पहली जीत पर, देखें संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस- बेवोन जैकब्स, रॉबिन मिंज, नमन धीर, रयान रिकल्टन (विकेटकीपर-बैटर), रोहित शर्मा, कृष्णन श्रीजिथ, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राज बावा, कॉर्बिन बॉश, विल जैक्स, मिचेल सैंटनर, तिलक वर्मा, अश्विनी कुमार, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, मुजीब-उर-रहमान, विग्नेश पुथुर, सत्यनारायण राजू, कर्ण शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, रीसी टॉप्ली।