6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

GT vs RR: राजस्थान को जीतना है लगातार तीसरा मुकाबला, तो गुजरात के इन 5 खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज गुजरात टाइटंस का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। टाइटंस ने रॉयल्स को हराकर ही आईपीएल का खिताब जीता था।

2 min read
Google source verification
GT vs RR IPL Today Match Update

Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Match 23rd: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 23वें मुकाबले में जब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स का सामना मेजबान गुजरात टाइटंस से होगा, तो टीम इन 5 खिलाड़ियों के खिलाफ अलग से प्लान तैयार करेगी। दोनों टीमें जीत की रथ पर सवार हैं, जहां टाइटंस ने आखिरी 3 मैच जीते हैं तो राजस्थान ने पिछले दोनों मुकाबलों में विरोधियों को शिकस्त दी है। ऐसे में आज रात दोनों टीमें अपनी जीत की लय को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। IPL में दोनों टीमों के बीच 6 मैच खेले गए हैं और 5 बार गुजरात ने जीत हासिल की है।

राजस्थान रॉयल्स की इकलौती जीत अहमदाबाद के इसी मैदान पर साल 2023 में आई थी। टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज कर अपने आंकड़े बेहतर करने के अलावा राजस्थान की टीम अंक तालिका में भी ऊपर चढ़ना चाहेगी। ऐसे में अगर उन्हें जीत हासिल करनी है तो इन 5 खिलाड़ियों से सावधान रहने की जरूरत है।

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे बड़े खतरे

गुजरात टाइटंस के कप्तान और टीम के प्रमुख बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस सीजन 4 मैचों में 146 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 61 रन की नाबाद पारी खेली है। उनका चलना रॉयल्स की मुश्किलें बढ़ा सकता है। अफगानिस्तान के लेग-स्पिनर राशिद खान अपनी सटीक गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अब तक वो जादू बिखेरने में कामयाब नहीं हुए हैं लेकिन अगर आज चल गए तो रॉयल्स को अकेले बिखेरने का दम रखते हैं। टाइटंस के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तमिलनाडु के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने पिछले सीजन भी सबसे अधिक 527 रन बनाए थे, इस सीजन उन्हें रोकने के लिए रॉयल्स को अलग प्लान करना होगा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोश बटलर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से उन्होंने 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 863 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल थे। अब गुजरात टाइटंस के लिए उसी राजस्थान की गेंदबाजी लाइनअप को ध्वस्त करने के इरादे से उतरेंगे। हालांकि बटलर की तकनीक से रॉयल्स का खेमा वाकिफ होगा, जिससे फायदा मिल सकता है। टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद घायल शेर की तरह वापसी करने वाले सिराज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी के लिए तैयार हैं। वह अब तक 4 मैचों में 9 विकेट ले चुके हैं। रॉजस्थान रॉयल्स इन पांचों खिलाड़ियों से सावधान रहना चाहेगी।

ये भी पढ़ें: क्या आखिरी IPL खेल रहे हैं युजवेंद्र चहल? चेन्नई के खिलाफ मुल्लांपुर में इस घटना के बाद उठ रहे सवाल