6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शुभमन गिल ने कहकर मारा इस गेंदबाज की बॉल पर छक्‍का, बोले- मैंने कहा था मेरे सामने मत आना

Shubhman Gill : सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले शुभमन गिल बेहद खुश हैं। मैच के बाद शुभमन गिल ने खुद खुलासा किया है कि उन्‍होंने एक गेंदबाजा को सामने आने से मना किया था और कहा था कि अगर वह गेंदबाजी करने आया तो वह सिक्‍स जरूर लगाएंगे।

2 min read
Google source verification
gt-vs-srh-shubman-gill-says-i-told-abhishek-sharma-that-if-you-bowl-to-me-i-am-gonna-hit-you-for-six.jpg

शुभमन गिल ने कहकर मारा इस गेंदबाज की बॉल पर छक्‍का, बोले- मैंने कहा था मेरे सामने मत आना।

GT vs SRH : गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रनों से हराकर प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की कर ली है। गुजरात की इस जीत के हीरो शुभमन गिल रहे, जिन्‍होंने मुश्किल विकेट पर 101 रन की शानदार शतकीय पारी खेली है। गिल की यह पारी इसलिए भी खास है, क्‍योंकि इस विकेट पर बल्‍लेबाजों में तू चल मैं आया की होड़ लगी हुई थी। वहीं गिल एक छोर संभालकर गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे। मैच के बाद शुभमन गिल ने खुद खुलासा किया है कि उन्‍होंने एक गेंदबाजा को सामने आने से मना किया था और कहा था कि अगर वह गेंदबाजी करने आया तो मैं सिक्‍स मारूंगा। आइये आपको भी बताते हैं कि कौन है ये गेंदबाज और गिल ने क्‍या-क्‍या कहा था?


शुभमन गिल ने खुद किया ये खुलासा

शुभमन गिल को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद गिल ने खुलासा किया कि उन्‍होंने मैच से पहले अभिषेक शर्मा से कहा था कि अगर तुमने मेरे सामने गेंदबाजी की तो मैं सिक्‍स लगाऊंगा। इसलिए मेरे सामने मत पड़ना। बता दें कि गिल और शर्मा दोनों पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट में सलामी बल्‍लेबाजी के लिए उतरते हैं और एक-दूसरे के अच्‍छे दोस्‍त हैं। यही कारण है कि गिल अपनी शतकीय पारी में एक सिक्‍स लगाया और वह भी अभिषेक शर्मा की ही गेंद पर आया।

हैदराबाद के खिलाफ ही किया डेब्‍यू और अब पहला शतक

शुभमन गिल ने आगे कहा कि उन्‍होंने हैदराबाद के खिलाफ ही आईपीएल डेब्‍यू किया था और अब उसके खिलाफ ही अपना पहला शतक लगाया है। उन्‍होंने कहा कि उम्‍मीद है आगे और भी शतक आएंगे। उन्‍होंने कहा कि अभिषेक शर्मा की गेंद पर कहकर सिक्‍स मारना मेरे लिए सबसे ज्‍याद सुखद रहा। क्‍योंकि मैंने उससे पहले ही कह दिया था।

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी की सीएसके को इस खिलाड़ी ने लगाया सवा 16 करोड़ का चूना

58 गेंदों पर 101 रन की शानदार पारी

बता दें कि हैदराबाद के खिलाफ शुभमन गिल ने महज 58 गेंदों पर 101 रन की शानदार पारी खेली है, जिसमें उनके बल्‍ले से 13 चौके और एकमात्र सिक्‍स आया है। उन्‍होंने 174.14 के स्‍ट्राइक रेट से ये पारी खेली है। वहीं साई सुदर्शन ने 36 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा गुजरात का कोई बल्‍लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सका।

यह भी पढ़ें : आईपीएल से बाहर होने के बाद छलका कप्‍तान एडेन मार्करम का दर्द