
Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore, WPL 2024: वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) का 13वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात जाएंट्स (GG) के बीच जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात जाएंट्स की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
गुजरात जाएंट्स के लिए यह सीजन अबतक किसी बुरे सपने जैसा रहा है। टीम को सभी चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं RCB के लिए यह सीजन अबतक मिला जुला रहा है। टीम ने सीजन के शुरुआत दो मुकाबलों में जीत हसील की। लेकिन उनके बाद बैक टू बैक दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि पिछले मुक़ाबले में उन्होंने ज़ोरदार वापसी की और यूपी वारियर्स को 23 रनों से हराया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
गुजरात जाएंट्स : बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, वेदा कृष्णमूर्ति, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सोफी डिवाइन, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
Published on:
06 Mar 2024 07:20 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
