WPL 2025: यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए हैं। कप्तान दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। गुजरात जायंट्स के लिए प्रिया मिश्रा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके।
Gujarat Giants vs UP Warriorz 1st innings Highlight: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का तीसरा मुक़ाबला गुजरात जायंट्स (GG) और यूपी वॉरियर्स (UPW) के बीच खेला जा रहा है। वडोदरा के कोताम्बी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स के सामने 144 रनों का लक्ष्य रखा है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन बनाए हैं। कप्तान दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 27 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में दीप्ति ने छह चौके लगाए। वहीं विकेट कीपर उमा छेत्री ने 27 गेंद पर 24 रन बनाए। एक समय यूपी की टीम 120 रन के अंदर समिटती हुई नज़र आ रही थी। लेकिन अंत में साइमा ठाकोर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सात गेंद पर 15 रन ठोकते हुए टीम को 140 के पार पहुंचाया। गुजरात जायंट्स के लिए इस मुकाबले में प्रिया मिश्रा ने कहर बरपाया। मिश्रा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके।
इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रही यूपी वॉरियर्स की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई। टीम ने 22 के स्कोर पर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। डिएंड्रा डॉटिन ने किरन नवगिरे को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 15 रन बना सकीं। इसके बाद एश्ले गार्डनर ने दिनेश वृंदा को आउट किया। वह महज छह रन बनाकर लौटीं।
इसके बाद मोर्चा उमा छेत्री और दीप्ति शर्मा ने संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी हुई, जिसे डॉटिन ने ही तोड़ा। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज उमा को प्रिया मिश्रा के हाथों कैच कराया। वह चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुईं।
प्रिया मिश्रा ने पारी के 11वें ओवर में दो विकेट लेकर टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया। उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाज तालिया मैक्ग्रा को डक पर और ग्रेस हैरिस को चार रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। इसके बाद लेग स्पिनर ने विपक्षी टीम की कप्तान दीप्ति को भी एश्ले गार्डनर के हाथों कैच आउट कराया। उनके अलावा श्वेता सेहरावत ने 16 और सोफी एक्लेस्टोन ने दो रंब बनाए। गुजरात के लिए प्रिया के अलावा गुजरात के लिए डिएंड्रा डॉटिन और एश्ले गार्डनर ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, काशवी गौतम को एक विकेट मिला।