
GT vs SRH IPL Record: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 38 रन से जीत दर्ज करते हुए पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर जगह बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जीटी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर एसआरएच की टीम को 20 ओवर में 186/6 पर ही राक दिया। इस मैच की सबसे खास बात ये रही कि गुजरात टाइटंस ने अपनी 20 ओवर की पारी में सिर्फ 22 डॉट बॉल ही खेलीं और पांच साल पहले बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 20 ओवर में सिर्फ़ 22 डॉट बॉल खेलने का रिकॉर्ड बनने पर कहा कि निश्चित रूप से इसकी कल्पना नहीं की थी। हमारी एकमात्र बातचीत यह थी कि चलो अब तक जो खेल खेलते आए हैं, उसे खेलने की कोशिश करें। उन्होंने कहा कि काली मिट्टी की पिच पर छक्के लगाना आसान नहीं है, लेकिन जिस तरह से मैं, साई और जोस खेलते हैं, मुझे लगता है कि हमें समझ है कि स्कोरबोर्ड को कैसे आगे बढ़ाया जाए।
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि हमने कभी ऐसी बातचीत की है, जिसमें हममें से किसी एक को मैदान पर होना चाहिए। हम सभी रन बनाने के लिए उत्सुक और भूखे हैं और टीम के लिए सबसे अच्छा करते हैं। वहीं, उन्होंने अंपायर से खुद की बहस को लेकर कहा कि मेरी और अंपायर के साथ थोड़ी चर्चा हुई। कभी-कभी जब आप अपना 110 प्रतिशत देते हैं तो कुछ भावनाएं ऐसी भी होती हैं।
22 - गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, अहमदाबाद, 2025*
22 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस हैदराबाद, 2024
23 - दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शारजाह, 2020
23 - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, हैदराबाद, 2024
24 - सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स, मोहाली, 2017
24 - गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, अहमदाबाद, 2024
Published on:
03 May 2025 07:18 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
