2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इस स्टार खिलाड़ी को नहीं खिलाया एक भी मैच, अब घरेलू टीम ने भी दिखाया बाहर का रास्ता

Gus Atkinson Ruled Out: इंग्‍लैंड के स्‍टार पेसर गस एटकिंसन पूरी तरह फिट वह भारत के खिलाफ जारी सीरीज में तीसरे और चौथे टेस्‍ट के स्‍क्‍वॉड में शामिल थे, लेकिन उन्‍हें एक भी मैच नहीं खिलाया गया। इतना ही नहीं अब उन्‍हें घरेलू टीम ने भी अपनी प्‍लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Jul 22, 2025

Gus Atkinson Ruled Out

इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन। (फोटो सोर्स: एक्‍स@ECB_cricket)

Gus Atkinson Ruled Out: भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में सबसे ज्‍यादा नुकसान किसी को हुआ है तो वह इंग्लिश स्‍टार खिलाड़ी गस एटकिंसन हैं। एटकिंसन को तीसरे और चौथे टेस्‍ट के लिए इंग्लैंड के स्‍क्‍वॉड से जोड़ा गया था। लेकिन उन्‍हें न तो तीसरे टेस्‍ट की प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और न ही अब मैनचेस्‍टर टेस्‍ट के लिए घोषित की गई प्‍लेइंग इलेवन में रखा गया है। इतना ही नहीं इसी को देखते हुए उन्‍हें घरेलू टीम ने बाहर कर दिया है। कंट्री और क्लब की टीम से बाहर होने के बाद अब उन्‍हें क्लब की दूसरे दर्जे के लिए खेलकर अपना वर्कलोड साबित करना होगा, जिसके बाद वह मुख्‍य टीम में जगह बना सकेंगे।

इंग्‍लैंड की टीम में किया गया एकमात्र बदलाव

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, गस एटकिंसन कंट्री वर्सेज काउंटी विवाद के फंस गए हैं। उन्‍हें अब सरे की पहली टीम की जगह दूसरे दर्जे की टीम के लिए खेलना पड़ेगा, क्योंकि उन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्‍लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। चौथे टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड की टीम में एकमात्र बदलाव किया गया है। चोटिल शोएब बशीर की जगह स्पिनर लियाम डॉसन को शामिल किया गया है।

मई 2025 के बाद से नहीं खेले प्रतिस्पर्धी क्रिकेट

यहा बता दें कि गस एटकिंसन ने मई 2025 के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में उनकी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए फिट मानते हुए उनकी टीम में वापसी कराई गई। वह लॉर्ड्स टेस्ट के बीच अपने क्लब स्पेंसर सीसी के लिए भी खेले। लेकिन अभी तक कोई प्रोफेशनल मैच नहीं खेला है। जैसे ही इंग्लैंड की मुख्‍य टीम से उनका पत्ता कटा तो उधर काउंटी टीम ने भी बाहर करते हुए दूसरे दर्जे की टीम के लिए मैच खेलने को कह दिया गया।

फिटनेस और वर्कलोड जांचने की कवायद

अब गस एटकिंसन लंदन लौटेंगे और न्यू माल्डेन स्थित क्लब के एलएसई के मैदान पर समरसेट के खिलाफ एक चार दिवसीय मुकाबले में सरे की दूसरे दर्जे की टीम के लिए खेलेंगे। बता दें कि ऐसा फिटनेस और वर्कलोड जांचने के लिए किया जा रहा है। हालांकि ये चौंकाने वाली बात है कि घरेलू टीम ने अंतरराष्‍ट्रीय खिलाड़ी को ही बाहर कर दिया है।