22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special : कुंबले के वो रिकॉर्ड्स जो उन्हें बनाते हैं लीजेंड

17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरु में जन्मे कुंबले ने ढेरों रिकॉर्ड बनाए। इतना ही नहीं टीम को जरुरत पड़ने पर कुंबले ने एक बार टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी की थी। आइये नज़र डालते हैं उनके इन रिकार्ड्स पर -

2 min read
Google source verification
jambo

Birthday Special : कुंबले के वो रिकॉर्ड्स जो उन्हें बनाते हैं लीजेंड

नई दिल्ली। देश हो या फिर विदेश भारतीय दिग्गज गेंदबाज और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले की गेंदबाजी का जलवा पूरी दुनिया ने देखा है। कुंबले की शानदार गेंदबाजी की बदलौत टीम इंडिया ने कई बड़ी टीमों को शिकस्त दी। टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज अनिल कुंबले का आज 48वां जन्मदिन है। 17 अक्टूबर 1970 को बेंगलुरु में जन्मे कुंबले ने ढेरों रिकॉर्ड बनाए। इतना ही नहीं टीम को जरुरत पड़ने पर कुंबले ने एक बार टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी की थी। आइये नज़र डालते हैं उनके इन रिकार्ड्स पर -

500 से ज्यादा विकेट और 2000 से ज्यादा रन बनाए -
अनिल ने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट और 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं। कुंबले के अलावा ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न के नाम भी दर्ज़ है। भारत की ओर से मौजूदा समय में आर अश्विन ही एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो शायद कुंबले का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

टेस्ट में चटकाए थे 10 विकेट -
7 फरवरी 1999 का दिन कुंबले के लिए कभी न भूलने वाला रहा। इसी दिन अनिल कुंबले ने टेस्ट की एक एक पारी में सभी 10 विकेट झटके थे। कुंबले ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं। कुंबले ने 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर ये कारनामा किया था। उनसे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी के सभी 10 विकेट लेने का कारनाम किया था।

956 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं कुंबले ने -
इतना ही नहीं कुंबले ने 619 टेस्ट विकेट लिए हैं, जो किसी भी भारतीय द्वारा लिए गए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हैं। ओवरऑल वो तीसरे नंबर पर हैं और उनसे आगे मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ही हैं। इसके अलावा उन्होंने कुल 956 इंटरनेशनल विकेट लिए हैं।