
नई दिल्ली।
Happy Birthday Sachin Tendulkar : क्रिकेट की दुनिया के 'भगवान सचिन तेंदुलकर' का 24 अप्रैल यानी आज जन्मदिन है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar Birthday Special ) आज 47 वर्ष के हो गए हैं। 24 साल के क्रिकेट करियर के बाद साल 2013 में सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar Lifestyle ) ने क्रिकेट को अलविदा कर दिया था। हालांकि, कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के चलते इस बार उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है, लेकिन क्रिकेट फैंस के लिए यह हमेशा खास दिन रहेगा। उनके जन्मदिन से जुड़ा एक रोचक किस्सा भी है, जब उन्होंने 24 अप्रैल को ही ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न की गेंदों पर जमकर बल्लेबाजी की थी और शतक बनाया था। ऐसा कर उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अपना ऑटोग्राफ लेने पर मजबूर कर दिया था।
कार रखने है शौकीन ( Sachin Tendulkar Luxury Cars Collection )
क्रिकेट के साथ ही सचिन तेंदुलकर को कारों का बेहद शौक रहा है। शुरुआती दौर में सचिन के पास पहली कार मारुती सुजुकी 800 हुआ करती थी। लेकिन, आज उनके गैराज में मर्सिडीज से लेकर फरारी और बीएमडब्ल्यू जैसी कारों का बड़ा कलेक्शन है। आइए जानते है उनकी कारों के कलेक्शन के बार में...
Maruti 800: सचिन तेंदुलकर की पहली कार मारुती 800 थी। उस दौर में ये कार काफी चर्चित कारों में से एक थी। उन्हें कई बार अपनी इस पहली कार को ड्राइव करते हुए भी देखा गया है। आज भले ही कारों का कलेक्शन हो, लेकिन आज भी ये कार उनके पास है।
BMW i8: सचिन तेंदुलकर के कारों के कलेक्शन में कई लग्जरी कार शामिल हैं। इनमें लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू भी शामिल है। इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 2.62 करोड़ रुपए है। सचिन तेंदुलकर के पास इंडिया में बीएमडब्ल्यू के एंबैसेडर भी हैं।
Ferrari 360 Modena: फास्ट फार्मूला कारों के शौकीन सचिन तेंदुलकर को के पास फरारी 360 मोडेना कार भी है। फार्मूला वन रेसर माइकल शुमाकर और सचिन की दोस्ती भी जगजाहिर है। आपको बता दें कि सचिन के इसी दोस्त शुमाकर ने उन्हें ये कार तोहफे में दी थी। सचिन ने इस कार का काफी लंबे समय तक इस्तेमाल किया।
Nissan GT-R Egoista: सचिन तेंदुलकर के पास निसान जीटी-आर इगोइस्टा भी है। इसकी कीमत 2.12 करोड़ रुपए है। इस कार गॉडजिला के नाम से भी जानी जाती है।
BMW 7-Series 750Li M Sport: सचिन के पास BMW i8 के अलावा BMW 7-Series 750Li M Sport भी है।
Updated on:
24 Apr 2020 02:09 pm
Published on:
24 Apr 2020 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
