24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

118 टेस्ट, 34 शतक और 10,099 रन: पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज यूनुस खान का आज 41वां जन्मदिन

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज यूनुस खान 41 साल के हो गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Nov 29, 2018

YOUNIS KHAN

118 टेस्ट, 34 शतक और 10,099 रन: पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाज यूनुस खान का आज 41वां जन्मदिन

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज यूनुस खान आज 41 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 29 नवंबर 1977 में पाकिस्तान के मर्दान जिले में हुआ था। कराची में बचपन बिताते हुए उन्होंने खेल का ककहरा पाकिस्तान के विकेटकीपर राशिद लतीफ़ से सीखा। पाकिस्तानी क्रिकेटर का करियर कई बड़े रिकॉर्डों से भरा हुआ है। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान क्रिकेट को नई उचाईयों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। गेंदबाजों के देश में चमकने वाला यह बल्लेबाज दुनिया के महान खिलाड़ियों में शामिल है। आइए एक नजर डालते हैं यूनुस खान की बड़ी उपलब्धियों पर।


1. यूनुस खान के नाम टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक से ज्यादा शतक हैं। उनके 34 शतक और 33 अर्धशतक हैं। ऐसे वह आठवें खिलाड़ी हैं, लेकिन इन सभी खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा शतक उन्ही के नाम है। दूसरे पर मैथ्यू हैडेन हैं जिनके नाम 30 शतक और 29 अर्धशतक हैं।

2. टेस्ट क्रिकेट में 10,099 रन। किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक और साथ ही 10,000 रनों का आकड़ा छूने वाले देश के इकलौते बल्लेबाज। वह उन 13 खिलाड़ियों में हैं जिन्होंने 10,000 रनों का आकड़ा छुआ है।

3. पाकिस्तान के सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले वाले बल्लेबाज। उनके 34 शतक के बाद इंजमाम उल हक का नाम आता है, जिनके 25 टेस्ट शतक हैं।

4. सभी टेस्ट खेलने वाले देशों के खिलाफ शतक लगाने वकाले इकलौते पाकिस्तानी बल्लेबाज।

5. टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 312 रनों की पारी खेली थी। उनसे पहले हनीफ मोहम्मद(337) ने 1958 और इंजमाम(329) ने 2002 में तिहरे शतक लगाए थे। 2016 में अजहर अली भी पाकिस्तान के लिए तिहरा शतक जड़ चुके हैं।

6. वह दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन मैचों में शतक जड़े हों।

7. यूनुस खान ने दुनिया के 11 देशों में शतक जड़े हैं। ऐसा करने वाले वह इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और वेस्टइंडीज में शतक जड़ा है।