26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने सूर्यकुमार यादव को बताया एबी डीविलियर्स से बेहतर

सूर्यकुमार ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 5 चौके और 4 सिक्स की मदद से 52 रन की पारी खेली। इस मैच के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार को डिविलियर्स से बेहतर बता दिया।

2 min read
Google source verification
suryakumar_yadav_mi.jpg

Suryakumar Yadav, Mumbai Indians, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 25वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में दायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने जोरदार वापसी करते हुए तूफानी अर्धशतक लगाया।

सूर्यकुमार ने इस मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 5 चौके और 4 सिक्स की मदद से 52 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने मात्र 17 गेंद पर अर्धशतक ठोका। उनकी इस शानदार पारी की मदद से मुंबई इंडियंस ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज़ की और आरसीबी को सात विकेट से हराया। सूर्यकुमार की हीटिंग एबिलिटी के चलते उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स से की जाती है। इतना ही नहीं सूर्याकुमार यादव को तो नया मिस्टर 360 डिग्री भी कहा जाने लगा है।

लेकिन इस मैच के बाद मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान हरभजन सिंह ने सूर्यकुमार को डिविलियर्स से बेहतर बता दिया। हरभजन सिंह को लगता है कि सूर्यकुमार यादव बेहतर हैं और एबीडी के बेहतर वर्जन बनकर मैदान पर आते हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर हरभजन सिंह ने कहा, 'मैंने इस तरह से किसी को डॉमिनेट करते हुए नहीं देखा, जिस तरह से सूर्यकुमार यादव डॉमिनेट करते हैं। अविश्वसनीय... आप ऐसे खिलाड़ी को कहां गेंद डालोगे? मैं बहुत खुश हूं कि मैं अब क्रिकेट नहीं खेलता, आप इसको गेंद फेंकोगे कहां?'

एबीडी से तुलना करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव अलग ही लीग का खिलाड़ी है। हम सब एबी डिविलियर्स को देख चुके हैं कि वह किस तरह का अद्भुत खिलाड़ी था, लेकिन जब मैं सूर्यकुमार यादव को देखता हूं तो मुझे लगता है कि वह एबीडी का बेहतर रूप है। अगर मैं किसी टीम का हिस्सा होता और सूर्यकुमार यादव ऑक्शन में आते तो मैं सबसे पहले उनको खरीद लेता, लेकिन ऐसा कभी होगा नहीं।'

सूर्यकुमार ने पारी में 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। यह मुंबई इंडियंस के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। उनसे पहले किरोन पोलार्ड ने भी 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। मुंबई के लिए सबसे तेज अर्धशतक किशन (16) के नाम है।