28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौतम गंभीर के बचाव में उतरे हरभजन सिंह, कहा- वो किसी महिला के साथ ऐसा नहीं कर सकता

गौतम गंभीर पर AAP की प्रत्याशी आतिशी ने लगाए हैं आरोप संसदीय क्षेत्र में अश्लील पर्चे बंटवाने का लगा है आरोप पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं गौतम गंभीर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kapil Tiwari

May 10, 2019

Gautam Gambhir and Harbhajan Singh

Gautam Gambhir and Harbhajan Singh

नई दिल्ली। क्रिकेट से राजनीति में कदम रखने वाले भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर इन दिनों चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। पूर्वी दिल्ली से चुनावी मैदान में उतरे गौतम गंभीर पर AAP की आतिशी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। विवादों से घिरे गौतम गंभीर के बचाव में उनके साथी हरभजन सिंह उतर आए हैं। हरभजन सिंह ने गंभीर का समर्थन करते हुए कहा है कि वो (गौतम गम्भीर) कभी किसी महिला के खिलाफ अश्लील बातें नहीं कर सकते।

हरभजन सिंह ने किया गंभीर का बचाव

आपको बता दें कि गम्भीर पर आरोप है कि उन्होंने आतिशी को सम्बोधित करके लिखे गए अश्लील बातों वाले पर्चे बंटवाए हैं। भज्जी ने गंभीर का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में हरभजन सिंह ने कहा है कि को कभी ऐसा नहीं कर सकते। हरभजन ने कहा, "गम्भीर से जुड़े मद्दों को लेकर मैं हैरान हूं। मैं जानता हूं कि वह कभी भी किसी महिला के खिलाफ अपशब्दों का उपयोग नहीं कर सकता। वह जीते या हारे, यह अलग बात है, लेकिन वह कभी इस तरह का इंसान नहीं रहा है।"

- अपने उपर लग रहे आरोपों पर खुद गौतम गंभीर ने हैरानी जताई है। आतिशी द्वारा लगाए गए आरोपों को गंभीर ने सिरे से खारिज कर दिया है और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ-साथ आतिशी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मानहानि का नोटिश भिजवाया है।

- बता दें कि गौतम गंभीर ने राजनीति में आने का ऐलान करने के साथ बीजेपी जॉइन कर ली थी। बीजेपी ने उन्हें पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। गौतम गंभीर का मुकाबला आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी और कांग्रेस के नेता अरविंदर सिंह लवली से है। दिल्ली में 12 मई को वोटिंग होनी है और 23 मई को नतीजे आएंगे।

बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग