हरभजन सिंह ने इंजमाम उल हक पर गुस्सा करते हुए एक ट्वीट किया है। दरअसल, इंजमाम उल हक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि एक बार भज्जी ने मौलाना तारिक जमील से प्रभावित होकर इस्लाम कबूलने पर विचार किया था।
Harbhajan Singh got angry at Inzamam ul haq video: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने एक ट्वीट कर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक के एक वीडियो पर गुस्सा ज़हीर किया है। इस वीडियो में इंजमाम यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि एक बार भज्जी ने मौलाना तारिक जमील से प्रभावित होकर इस्लाम कबूलने पर विचार किया था।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में इंजमाम कहते हैं कि 'हमारे पास एक कमरा था जहां प्रार्थना की जाती थी। मौलाना तारिक जमील शाम को हमसे मिलने आते थे और हमें नमाज पढ़ाते थे और उसके बाद हम लोगों से कुछ बातें किया करते थे। कुछ दिनों बाद भारत से इरफान पठान, मोहम्मद कैफ और जहीर खान भी आने लगे। उनके साथ दो चार और भारतीय क्रिकेटर भी हमारे साथ आने लगे। वे नमाज़ नहीं पढ़ते थे बस बैठकर देखते थे और मौलाना की बात सुनते थे।'
इजमाम ने आगे कहा, 'एक दिन हरभजन ने मेरे से कहा ये जो आदमी है न मेरा दिल करता है कि मैं इसकी बात मान लूं। उनको नहीं पता था कि तारिक जमील एक मौलाना हैं, उन्होंने कहा कि 'मैं इस आदमी से प्रभावित हूं और उनके शब्दों का पालन करना चाहता हूं। तो मैंने कहा यार मान ले फिर क्या दिक्कत है। तो कहता है तुम्हें देखकर रुक जाता हूं। तो मैंने कहा मुझे देखकर क्यों रुक जाते हो। तो भज्जी ने कहा तुम्हारी ज़िंदगी उस तरह की नहीं है।'
इस वायरल वीडियो को देख हरभजन नज़र हो गए हैं और उन्होंने इंजमाम की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा 'ये कौन सा नशा पीकर बात कर रह है? मैं एक गौरवान्वित भारतीय और गौरवान्वित सिख हूं..ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं।'