scriptIPL 2025:’18 करोड़ लायक नहीं हैं हार्दिक पंड्या’, मेगा ऑक्शन से पहले इस दिग्गज ने दिया विवादित बयान | Hardik pandya 18 crores category not retain for ipl 2025 former australian tom moody slammed mumbai indians captain | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025:’18 करोड़ लायक नहीं हैं हार्दिक पंड्या’, मेगा ऑक्शन से पहले इस दिग्गज ने दिया विवादित बयान

मूडी का कहना है कि मुंबई इंडियंस पंड्या को 18 करोड़ जितनी बड़ी रकम देकर रिटेन नहीं करेगी। उनका मानना है कि हार्दिक 18 करोड़ लायक नहीं हैं।

नई दिल्लीOct 03, 2024 / 07:55 pm

Siddharth Rai

Hardik Pandya, Mumbai Indians, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों को अपनी पिछले स्क्वॉड से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं। इसके साथ ही, ऑक्शन पर्स भी बढ़ाकर 120 करोड़ रुपये कर दिया गया है, जो पिछले साल 100 करोड़ रुपये था। टीमों को रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी गई है।
आईपीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प चुन छह खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख रखती हैं। ऐसे में जिस भी खिलाड़ी को एक नंबर पर रिटेन किया जाएगा उसे 18 करोड़ रुपये मिलेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) इस स्लॉट में अपने कप्तान हार्दिक पंड्या को ही रिटेन करेगा। लेकिन इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने एक विवादित बयान दिया है।
मूडी का कहना है कि मुंबई इंडियंस पंड्या को 18 करोड़ जितनी बड़ी रकम देकर रिटेन नहीं करेगी। मूडी का मानना है कि हार्दिक 18 करोड़ लायक नहीं हैं। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘मैं बुमराह और सूर्यकुमार यादव को 18 करोड़ की कैटेगरी में रखना चाहूंगा। जबकि पंड्या को 14 करोड़ मिल सकते हैं, ये बात उनके प्रदर्शन और फिटनेस पर निर्भर करेगी। आप एनालिसिस करते हैं तो क्या वह 18 करोड़ के लायक हैं?’
मूडी ने आगे कहा, ‘अगर आपको 18 करोड़ रुपये पाने हैं तो रियल मैच विनर बनकर सामने आना होगा और ऐसा लगातार अंतराल पर करना होग। टीम को जिताना होगा।’ बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025:’18 करोड़ लायक नहीं हैं हार्दिक पंड्या’, मेगा ऑक्शन से पहले इस दिग्गज ने दिया विवादित बयान

ट्रेंडिंग वीडियो