आईपीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट-टू-मैच (आरटीएम) विकल्प चुन छह खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख रखती हैं। ऐसे में जिस भी खिलाड़ी को एक नंबर पर रिटेन किया जाएगा उसे 18 करोड़ रुपये मिलेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) इस स्लॉट में अपने कप्तान हार्दिक पंड्या को ही रिटेन करेगा। लेकिन इसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने एक विवादित बयान दिया है।
मूडी का कहना है कि मुंबई इंडियंस पंड्या को 18 करोड़ जितनी बड़ी रकम देकर रिटेन नहीं करेगी। मूडी का मानना है कि हार्दिक 18 करोड़ लायक नहीं हैं। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘मैं बुमराह और सूर्यकुमार यादव को 18 करोड़ की कैटेगरी में रखना चाहूंगा। जबकि पंड्या को 14 करोड़ मिल सकते हैं, ये बात उनके प्रदर्शन और फिटनेस पर निर्भर करेगी। आप एनालिसिस करते हैं तो क्या वह 18 करोड़ के लायक हैं?’
मूडी ने आगे कहा, ‘अगर आपको 18 करोड़ रुपये पाने हैं तो रियल मैच विनर बनकर सामने आना होगा और ऐसा लगातार अंतराल पर करना होग। टीम को जिताना होगा।’ बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पिछले सीजन में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया था।