
मुंबई : टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बारे में कहा जा रहा था कि वह नच बलिए 9 की कॉन्टेस्टेंट नताशा स्टैनकोविच के साथ जल्द विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं। खबर तो यहां तक थी कि वह इस अभिनेत्री को अपने माता-पिता से मिलवा चुके हैं और उन लोगों ने भी रिश्ते पर सहमति जता दी है। अब खबर यह आ रही है कि हार्दिक पांड्या ने उर्वशी रौतेला को एक खास गिफ्ट दिया है। उन्होंने 'पागलपंती' फिल्म में भूमिका निभाने के लिए बधाई के तौर पर उन्हें उपहार के तौर पर एक पपी दिया है।
उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर साझा की पपी की तस्वीर
उर्वशी रौतेला ने अपने परिवार में आए इस नन्हे सदस्य की तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है। उन्होंने बताया कि यह उन्हें फिल्म 'पागलपंती' में भूमिका निभाने के लिए उपहार में मिला है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह पपी उन्हें किसने उपहार में दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह गिफ्ट टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दिया है।
View this post on InstagramA post shared by Urvashi Rautela 🇮🇳BIMAR DIL🇮🇳 (@urvashirautela) on
पहले भी हार्दिक और उर्वशी के अफेयर की हुई थी चर्चा
बता दें कि पिछले साल यह चर्चा थी कि उर्वशी और हार्दिक पांड्या रिश्ते में हैं। इन दोनों के बीच अफेयर है। अब हालिया इस घटना से एक बार फिर उनके बीच कुछ पकने की चर्चा को बल मिला है।
उर्वशी को पालतू जानवरों का है शौक
बता दें कि यह सभी जानते हैं कि उर्वशी रौतेला को पालतू जानवरों का बेहद शौक है। इसी वजह से हार्दिक पांड्या ने उन्हें एक बेहतरीन नस्ल की प्यारी पपी गिफ्ट में दी है। उर्वशी रौतेला की फिल्म 'पागलपंती' इसी शुक्रवार को रिलीज हुई है। इसे अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है। उनके साथी कलाकारों में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, इलियाना डिक्रूज और कृति खरबंदा शामिल हैं।
Updated on:
25 Nov 2019 08:43 pm
Published on:
25 Nov 2019 08:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
