- नताशा स्टेनकोविक ( natasa stankovic ) सार्बिया की एक्ट्रेस हैं - हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) ने नताशा स्टेनकोविक से सगाई भी कर ली है
नई दिल्ली। टीम इंडिया के सबसे कूल खिलाड़ी की अगर बात की जाए तो सबसे आगे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) का नाम आता है। हार्दिक पांड्या पिछले कई दिनों से अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर काफी चर्चाओं में थे, लेकिन अब सारे राज खुल गए हैं और उस चेहरे का भी पता चल गया है, जिसपर पांड्या का दिल आया है। हार्दिक पांड्या ने सार्बिया की एक्टर नताशा स्टेनकोविक ( Natasa Stankovic ) के साथ सगाई कर ली है।
नताशा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया प्रपोज वाला वीडियो
अभी तक तो इन दोनों के अफेयर की अटकलें लगाई जाती थीं, लेकिन खुद नताशा और हार्दिक ने सोशल मीडिया पर इस राज से पर्दा उठा दिया और अपने रिलेशनशिप को कबूल कर लिया है। दरअसल, खुद नताशा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें हार्दिक पांड्या नताशा को प्रपोज करते हुए दिख रहे हैं।
हार्दिक ने नताशा को प्रपोज करने के लिए की बहुत सी तैयारियां
नताशा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके साथ उन्होंने पांड्या के प्रपोजल का भी जवाब हां में दिया है। नताशा ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया है ‘हमेशा के लिए हां’। आपको बता दें कि वीडियो में जो नजारा दिख रहा है वो दुबई का है, जहां हार्दिक ने बड़े ही रोमांटिक अंदाज में नताशा को प्रपोज किया। हार्दिक ने बीच समंदर में यॉट पर घुटनों पर बैठकर नताशा को प्रपोज किया। इस पल को खास बनाने के लिए हार्दिक ने खूब तैयारियां की थीं। यॉट में शैंपेन से लेकर सिंगर्स तक मौजूद थे। हार्दिक के घुटनों पर बैठते ही नताशा ने हां कह दी।
हार्दिक ने भी इससे पहले सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते की बात कबूल की थी। पांड्या ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें लिखा था, "मैं तेरा, तू मेरी, जाने सारा हिन्दुस्तान। 01.01.2020। सगाई।"
आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या इस वक्त चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर हैं। हालांकि वो अब काफी हद तक चोट से उभर चुके हैं। माना जा रहा है कि वो न्यूजीलैंड दौरे पर टीम में वापसी कर सकते हैं।