
एली अवराम को नहीं इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर्ज रहे हैं पांड्या
नई दिल्ली। बॉलीवुड और क्रिकेट का रिश्ता बहुत पुराना है। टाइगर पटौदी से लेकर भारतीय कप्तान विराट कोहली तक सभी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी की है। ऐसे में एक बार फिर खबर आ रही है के हार्दिक पांड्या एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले उनका नाम एली अवराम के साथ जोड़ा गया था। लेकिन अब खबर आ रही है के पांड्या एली को नहीं बल्कि ईशा गुप्ता को डेट कर रहे हैं।
ईशा को कर रहे हैं डेट
जी हां! भारतीय टीम का ये ऑलराउंडर इन दिनों ईशा गुप्ता को डेट कर रहा है। हालांकि एली के बाद हार्दिक का नाम उर्वशी रौतेला से भी जोड़ा गया था। लेकिन ने उर्वशी इन सब खबरों को कोरी अफवाह बताते हुए खारिज कर दिया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांड्या आज कल ईशा गुप्ता के साथ वक़्त बिता रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी जिसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए। दोनों लंच और डिनर डेट पर भी जा चुके हैं।
ईशा ने जन्नत 2 से की थी शुरुआत
बता दें ईशा ने अपने करियर की शुरुआत 'जन्नत 2' फिल्म से की थी। जिसके बाद उन्हें लगातार फिल्मों के ऑफर मिलते चले गए। ईशा ने चक्रव्यू, राज़, रुस्तम जैसी फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'बादशाहो' में अजय देवगन और इमरान हासमी के साथ देखा गया है।
पांड्या का आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन
हार्दिक पांड्या इन दिनों अफ़ग़ानिस्तान से होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच की तैयारी में जुटे हैं। पांड्या अच्छे फॉर्म में है आईपीएल में भी उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। पांड्या ने इस आईपीएल में 18 विकेट लेते हुए छठे स्थान पर थे।
Published on:
07 Jun 2018 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
