हार्दिक बोले- धोनी ने उसेन बोल्ट बन महज 9 सेकंड में उड़ा दिए थे स्टंप, देखें वीडियो
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस आईपीएल के 16वें सीजन में खिताब बचाने उतरेगी। आईपीएल 2023 के उद्घाटन मैच में गुजरात का सामना धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। इस मैच से पहले हार्दिक पंड्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हार्दिक ने 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले की यादें ताजा की हैं। हार्दिक उस मैच से जुड़ी एमएस धोनी के बारे में कई अनसुनी कहानियां बता रहे हैं। पांड्या ने बताया कि आखिरी गेंद पर धोनी ने उसेन बोल्ट बन रहमान का स्टंप उड़ा दिया था। एमएस धोनी की वजह से ही हम जीते वरना वर्ल्ड कप से बाहर हो जाते।