
hardik pandya
नई दिल्ली : फिटनेस टेस्ट में फेल होने के कारण पहले टी-20 और अब न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज के लिए भी टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज हरफनमौला हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को 15 सदस्यीय टीम में नहीं जगह दी गई। हालांकि हार्दिक पांड्या को उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका मिल जाएगा, लेकिन बीसीसीआई सूत्र ने स्पष्ट कर दिया है कि वह टेस्ट में वापसी नहीं कर पाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मानक के अनुसार नहीं फिटनेस
बीसीसीआई सूत्र ने कहा कि हार्दिक पांड्या की फिटनेस अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए जरूरी मानकों पर खरा नहीं उतरा। इस कारण उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है। अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए पहले अपनी घरेलू टीम बड़ौदा की ओर से कम से कम एक घरेलू मैच खेलना होगा। इसके बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा। न्यूजीलैंड दौरे पर तो उनके जाने की कोई संभावना नहीं है।
गेंदबाजी कार्यभार ने जुड़ा परीक्षण नहीं दिया
सूत्र ने बताया कि हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी कार्यभार से जुड़ा परीक्षण नहीं दिया था। चोट से वापसी करने वाले किसी क्रिकेटर के लिए इस परीक्षा में पास होना जरूरी होता है। हार्दिक के इस दावे पर कि वह न्यूजीलैंड दौरे के दूसरे हिस्से तक फिट हो जाएंगे, पर उन्होंने कहा कि यह उनका निजी अनुमान है। उन्होंने कहा कि हार्दिक को ऐसा लगा होगा कि वह फिट हो गया है। हार्दिक के निजी ट्रेनर एस रजनीकांत ने कहा था कि उनका यो-यो टेस्ट नहीं हुआ। इस पर उन्होंने कहा कि यह यो-यो टेस्ट नहीं, बल्कि गेंदबाजी फिटनेस के लिए वह कार्यभार परीक्षण था। इसमें वह विफल रहे। इसका सीधा अर्थ फिटनेस टेस्ट में विफल होना ही होता है।
Updated on:
22 Jan 2020 04:05 pm
Published on:
22 Jan 2020 04:04 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
