8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर्षा भोगले का बड़ा दावा: भारत ने बनाए इतने रन तो लीड्स टेस्ट पक्का, बुमराह को भी मिल जाएगा आराम का समय

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट में लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 90 रन बनाए। हर्षा भोगले के मुताबिक भारत को मुकाबले में बने रहने के लिए 350+ रन की जरूरत है। जानें क्या कहता है लीड्स का रन चेज इतिहास।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Jun 23, 2025

IND vs ENG 1st Test Day 2

IND vs ENG : विकेट लेने की खुशी मनाते जसप्रीत बुमराह। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/BCCI)

Harsha Bhogle, India vs England Leeds Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है। भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 90 रन बना लिये है। क्रीज़ पर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 47 रन और कप्तान शुभमन गिल छह रन बनाकर क्रीज़ पर टीके हुए हैं। यहां से भारत यदि यह टेस्ट जीतना चाहता है तो उसे एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा, ताकि इंग्लैंड की 'बैजबॉल' रणनीति के सामने गेंदबाज़ों को बचाव करने लायक स्कोर मिल सके। लेकिन टीम की औसत गेंदबाजी और खराब फील्डिंग कितना स्कोर डिफ़ेंड कर पाएगी ये तो वक़्त ही बताएगा।

इतने रन बनाते ही जीत जाएगी इंडिया!

इन सब के बीच दिग्गज कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक्स पर पोस्ट कर बतया है कि इस मैच को जीतने के लिए भारत को कम से कम कितना स्कोर बनान होगा। हर्षा ने लिखा, "मुकाबला पूरी तरह से खुला है। यहां से भारत को मैच में बने रहने के लिए 350+ रन बनाने होंगे, ताकि यह मुकाबला रोमांचक हो सके और बुमराह जैसे अविश्वसनीय गेंदबाज को दोबारा गेंदबाज़ी से पहले थोड़ा आराम भी मिल सके।"

भारतीय गेंदबाज़ों पर उठे सवाल, फैंस ने जताई चिंता

हर्षा भोगले की इस पोस्ट पर कई क्रिकेट फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, "मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्ण एक भी मेडन ओवर नहीं डाल सके और इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने उन्हें पूरी आक्रामकता के साथ खेला, क्योंकि वे अपनी लाइन और लेंथ में बिल्कुल भी सटीक नहीं थे। जहां भारत ने अपनी आखिरी 5 विकेट पर सिर्फ 24 रन जोड़े, वहीं इंग्लैंड ने स्टोक्स के आउट होने के बाद 189 रन ठोक डाले।"

एक अन्य यूजर ने लिखा, "इस तरह की गेंदबाज़ी और फील्डिंग प्रदर्शन के साथ, भारत यह मैच हारने की कगार पर है, या फिर किसी तरह से ड्रॉ कराने की उम्मीद बची है। उम्मीद करते हैं कि ये आशंका गलत साबित हो और टीम इंडिया कोई करिश्मा कर दिखाए। टेस्ट क्रिकेट में आखिरी दिन सब कुछ बदल सकता है, बस एक स्पार्क की ज़रूरत है।"

लीड्स के हेडिंग्ले में सबसे सफल रन चेज
404/3- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1948)
362/9- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (2019)
322/5- वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड (2017)
315/4- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (2001)
296/3- इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड (2022)
254/7- इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया (2023)

बता दें इस मैदान पर 400+ का टारगेट भी चेज हो चुका है। हालांकि 300 से अधिक के रन चेज पिछले 10 वर्षों में 2 बार और 250 से अधिक के रन चेज 4 बार हुए हैं।