
Harshal Patel won Purple Cap, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में सबसे ज्यादा विकेट पंकब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने चटकाए हैं। हर्षल ने इस सीजन 24 विकेट चटकाते हुए पर्पल कैप अपने नाम की है। इसी के साथ हर्षल ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
हर्षल ने इस सीजन 14 मैचों में 19.87 की औसत से 24 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.73 की रही है। हर्षल ने दूसरी बार पर्पल कैप अपने नाम की है। वे ऐसा करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। इससे पहले ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार ऐसा कर चुके हैं। हर्षल ने इससे पहले आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलते हुए 32 विकेट चटकाए थे।
ब्रावो ने आईपीएल 2013 में 32 और आईपीएल 2015 में 26 विकेट चटकाते हुए पर्पल कैप जीती थी। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2016 और 17 में 23 और 26 विकेट झटकते हुए दो बार पर्पल कैप जीती है। इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती हैं। चक्रवर्ती ने 15 मैचों की 14 पारियों में 19.14 की औसत से 21 विकेट लिए हैं।
इस लिस्ट में तीसरा नाम मुंबई इंडियंस (MI) के जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने 13 मैच में 16.80 की औसत से 20 विकेट लिए हैं। वहीं चौथा नाम सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन का है। नटराजन ने 14 मैचों में 24.47 की औसत से 19 विकेट लिए हैं।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज आवेश खान पांचवे स्थान पर हैं। 16 मैचों की 15 पारियों में आवेश ने 27.68 की औसत से 19 विकेट झटके है।
Published on:
26 May 2024 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
