19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर्षित राणा की इस हरकत से नाराज़ हुआ BCCI, 100% मैच फीस काट लगाया एक मैच का बैन

हर्षित ने एक बार फिर वही हरकत दोहराई जिसकी वजह से उन पर पहले भी जुर्माना लगाया गया था। जिसके चलते उनपर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Harshit Rana Banned, 100% match fees Fined, IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ी कार्यवाही करते हुए उनपर एक मैच का बैन लगाया है। 29 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 47वें मैच के दौरान उनपर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप है।

हर्षित ने एक बार फिर वही हरकत दोहराई जिसकी वजह से उन पर पहले भी जुर्माना लगाया गया था। जिसके चलते उनपर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया है। राणा ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 का अपराध किया। उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली। आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए, मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी है।

खिलाड़ी को पहले आईपीएल आचार संहिता के समान स्तर और अनुच्छेद के तहत दंडित किया गया था। दरअसल, राणा ने दिल्ली के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का विकेट चटकाने के बाद एक बार फिर आक्रामक जश्न मनाया। उन्होंने बल्लेबाज को आउट करने के बाद फ्लाइंग किस देने के लिए हाथ बढ़ाए। हालांकि, वह ऐसा करने से रुक गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पर अब बीसीसीआई ने उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया है और उन्हें आचार संहिता का दोषी माना है।

इससे पहले हर्षित ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस दिया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने उनकी इस हरकत पर जुर्माना लगाया था।