
नई दिल्ली। पाकिस्तान को शुरू से ही तेज गेंदबाजों की जननी माना जाता रहा है। यहां से कई ऐसे तेज गेंदबाज निकले हैं, जिन्होंने अपनी धार और रफ्तार से पूरी दुनिया को चकित किया है। वसीम अकरम, वकार युनुस, शोएब अख्तर, मोहम्मद आमिर और कई ऐसे गेंदबाज पाकिस्तान की सरजंमी से निकले जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई। अब इसी श्रेणी में एक और गेंदबाज सामने आए है। इनका नाम है - हसन अली। अली की आग उगलती गेंदों के सामने बल्लेबाजों का खेलना बड़ा मुश्किल हो रहा है। खास बात यह है कि अली का क्रिकेट करियर अभी मात्र 14 महीने का हुआ है। इसी में अली दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए है।
अगस्त 2016 में किया था आगाज
हसन अली ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज अगस्त 2016 में आयरलैंड के खिलाफ किया था। जबकि टी-20 टीम में अली को सितंबर 2016 में टीम में शामिल किया गया था। टेस्ट में तो अली इसी साल टीम में शामिल किए है। अली ने अपना टेस्ट पर्दापण इसी साल वेस्डइंडीज के खिलाफ मई में किया है।
ये हैं गेंदबाजों की रैकिंग
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज हसन अली टॉप पर है। अली 743 अंकों के साथ इमरान ताहिर को पटखनी देने में सफल रहे हैं। दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम इमरान ताहिर हैं। ताहिर 726 अंकों से साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया जोश हेजलवुड जबकि चौथे स्थान पर वेस्डइंडीज के कागिसो रबाडा हैं। पांचवे स्थान पर मिचेल स्टॉक हैं। भारत की ओर से शीर्ष गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह इस सूची में छठें स्थान पर हैं।
वकार का रिकॉर्ड तोड़ा
हसन अली इस समय वनडे के नंबर वन गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक और रिकॉर्ड कायम कर लिया है। वह सबसे तेजी से 50 विकेट लेने गेंदबाजों की श्रेणी में 5वें नंबर पर आ गए हैं। ऐसा कारनामा कर उन्होंने हमवतन तेज गेंदबाज वकार यूनिस को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि हसन अली ने 24 मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं, इतने ही मैचों में डेनिस लिली ने 50 विकेट लिए थे और जबकि वकार यूनिस के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने ने 27 मैचों में 50 विकेट लिए थे।
मेंडिस के नाम सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड
सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के अजंता मेंडिस के नाम है। उन्होंने 19 मैचों में ये कारनामा किया था। हसन अली के ये साल काफी अच्छा रहा है। अली ने 17 मैचों से 43 विकेट हासिल किया है।
Published on:
22 Oct 2017 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
