3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ENG vs SA: हेनरिच क्लासेन और मार्को यानसेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, आखिरी चार ओवर में जोड़े 76 रन, इंग्लैंड को दिया 400 रनों का लक्ष्य

पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 399 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है। इस दौरान हेनरिच क्लासेन ने 109 और मार्को यानसेन ने 75 रन की आतिशी पारी खेली।

less than 1 minute read
Google source verification
englabd_vs_south.jpg

England vs South Africa, World cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का 20वां मुक़ाबला गत चैम्पियन इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों के धागे खोल दिये और 400 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। इस दौरान विकेट कीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने तूफानी शतक लगाया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 399 रन बनाए। यह वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया गया अबतक का सबसे बड़ा स्कोर है। दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिच क्लासेन ने मात्र 67 गेंद पर 12 चौके और चार सिक्स की मदद से 109 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ऑलराउंडर मार्को यानसेन ने भी आतिशी बल्लेबाजी की। यानसेन ने 42 गेंद पर छह सिक्स और तीन चौके की मदद से नाबाद 75 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी 4 ओवर में 76 रन ठोके। वहीं छठे विकेट के लिए 151 रनों की साझेदारी की।

इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स ने 75 गेंद पर 85 रन, रसी वान डर डुसेन ने 61 गेंद पर 60 रन और एडेन मार्करम ने 44 गेंद पर 42 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए रीस टॉपले ने तीन, आदिल रशीद और गस एटिंकसन ने दो - दो विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए इस लक्ष्य को पाना आसान नहीं होगा। अगर इंग्लैंड ऐसा कर लेता है तो यह वर्ल्ड कप के इतिहास की सबसे बड़ी चेज़ होगी।