कपिल देव का 31 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं बुमराह, बस करना है ये काम
नई दिल्लीPublished: Oct 17, 2023 02:47:28 pm
वर्ल्ड कप 2023 में अब तक जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अगले मुकाबले में अगर बुमराह इसी तरह का प्रदर्शन दोहराते हैं तो वह विश्व विजेता कपिल देव का 31 साल पुराना रेकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे।


कपिल देव का 31 साल पुराना रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं बुमराह, बस करना है ये काम
वर्ल्ड कप 2023 में जहां टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं गेंदबाज भी मैच जिताने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। वर्ल्ड कप 2023 में अब तक जसप्रीत बुमराह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बांग्लादेश के खिलाफ अगले मुकाबले में अगर बुमराह इसी तरह का प्रदर्शन दोहराते हैं तो वह विश्व विजेता कपिल देव का 31 साल पुराना रेकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे। बुमराह अब इस रेकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। उम्मीद है कि वह अगले ही मैच में महान क्रिकेटर कपिल देव को पीछे छोड़ देंगे।