22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्ल्ड कप के इतिहास में इस तरह बदलता गया टीम इंडिया का ‘रंग’, 2011 की जर्सी थी लकी

1992 वर्ल्ड कप में पहली बार टीमें कलरफुल ड्रेस में खेली थीं 27 साल में हर बार विश्व कप में टीम इंडिया की जर्सी में बदलाव हुआ है 2011 वर्ल्ड कप की जर्सी थी बेहद लकी

4 min read
Google source verification
Team India World Cup Jersey

वर्ल्ड कप के इतिहास में इस तरह बदलता गया टीम इंडिया का 'रंग', 2011 की जर्सी थी लकी

नई दिल्ली। विश्व कप 2019 का आगाज 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में हो रहा है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में 10 टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। सभी देशों ने अपने 15 खिलाड़ियों का भी ऐलान कर दिया है। साथ ही विश्व कप के लिए सभी टीमों ने अपनी नई जर्सी भी जारी कर दी है। आपको बता दें कि भारतीय टीम भी विश्व कप में नई जर्सी के साथ उतरेगी।

1992 विश्व कप में पहली बार कलरफुल ड्रेस में खेली टीमें

वर्ल्ड कप में ये सातवां मौका होने जा रहा है, जब भारतीय टीम की जर्सी में बदलाव होगा। 1992 में पहली बार वर्ल्ड कप कलरफुल ड्रेस में खेला गया था। 1992 के बाद से ही हर विश्व कप में टीम इंडिया की जर्सी का रंग और डिजाइन बदलता है।

आपको बताते हैं कि 1992 के बाद से हर विश्व कप में भारतीय टीम की जर्सी में क्या और कितना बदलाव आया।

- 1992 विश्व का आयोजन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में किया गया था। इस विश्व कप में भारतीय टीम समेत सभी टीमें पहली बार कलरफुल ड्रेस में उतरी थीं। इसमें टीम इंडिया की जर्सी का कलर नेवी ब्लू था, जिसमें शोल्डर पर तीन से चार कलर की स्ट्रिप बनी हुई थी। इसके अलावा ड्रेस के आगे टीम का नाम और पीछे प्लेयर का नाम लिखा होता था। लगभग सभी टीमों की जर्सी का यही डिजाइन था, बस कलर का फर्क हुआ करता था।

- 1996 में टीम इंडिया की जर्सी में बदलाव आया। 1996 का वर्ल्ड कप भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हुआ था। इस विश्व कप में भारतीय टीम की जर्सी का रंग आसमानी हो गया। साथी ही जर्सी पर पीले रंग की एक स्ट्रिप बनाई गई और कॉलर को भी पीला किया गया। इसके अलावा ड्रेस पर सतरंगी रंग के तीर जैसा बैंड प्रिंट थे, जो छाती से होते हुए नीचे बांह तक आते थे।

- 2003 के वर्ल्ड कप में तो टीम इंडिया की जर्सी में सबसे बड़ा बदलाव आया। इस बार टीम की जर्सी काफी स्टाइलिश हो गई। हालांकि रंग वहीं आसमानी था, लेकिन जर्सी के दोनों साइड काले रंग की मोटी पट्टियां बनाई गई थीं। साथ जर्सी के फ्रंट पर तिरंगा था, जिसपर इंडिया लिखा हुआ था। इससे ये जर्सी बेहद अलग लगी थी।

- साल 2007 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जर्सी को पहले से भी ज्यादा स्टाइलिश बनाने की कोशिश की गई। अब भारतीय तिरंगा बीच से हटकर थोड़ा ऊपर चला गया। इसके साथ ही ड्रेस में से काली पट्टियां हटा दी गईं। INDIA को भी नए फॉन्ट में लिखा गया।

- 2011 वर्ल्ड कप का आयोजन भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया गया। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जर्सी का कलर ब्लू हो गया और ये जर्सी काफी लकी साबित हुई। भारत ने 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता।

- 2015 के वर्ल्ड कप में फिर से जर्सी में बदलाव किए गए। अब जर्सी पर कही भी तिरंगा नहीं था। प्लेन ब्लू टीशर्ट पर फ्रंट में स्पॉन्सर और टीम का नाम लिखा था। इसके अलावा ट्रैक पैंट्स की पॉकेट में ओरेंज कलर की लाइनिंग थी। इस जर्सी की सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यह रिसाइकल्ड प्लास्टिक की बोतलों से बनी थी।

- 2019 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया की नई जर्सी जारी हो गई है। जर्सी का कलर ब्लू ही है बस शोल्डर आसमानी रंग की शेड है। इसके अलावा टीशर्ट के सामने स्पॉन्सर का नाम और INDIA लिखा है। टीशर्ट के पीछे खिलाड़ी का नंबर और नाम लिखा है।