26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hong Kong Cricket Sixes: 7 साल बाद इस क्रिकेट टूर्नामेंट की हो रही वापसी, 8 गेंद का 1 ओवर, वाइड-नो बॉल के 2 रन, दुनिया की 12 टीमें लेंगी भाग

Honk Kong Cricket Sixes Schedule: हांगकांग सिक्स क्रिकेट 7 साल के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं, जहां इस बार 12 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी।

2 min read
Google source verification
Hong kong sixes

Honk Kong Cricket Sixes: क्रिकेट दुनिया का सबसे रोमांचक फॉर्मेट हांगकांग इंटरनेशनल क्रिकेट सिक्स फिर से वापसी करने के लिए तैयार है। इस लीग में भारत के सचिन तेंदुलकर से लेकर वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न जैसे दिग्गजों खेल चुके हैं। इस साल हांगकांग इंटरनेशनल क्रिकेट सिक्स 1 से 3 नवंबर तक खेला जाएगा। 1992 से 2017 के बीच, हांगकांग इंटरनेशनल क्रिकेट सिक्सेस न केवल क्रिकेट कैलेंडर का, बल्कि हांगकांग के समग्र खेल कैलेंडर का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन रहा है। 7 साल के अंतराल के बाद, हांगकांग इंटरनेशनल सिक्सेस इस साल वापसी करने के लिए तैयार है।

हांगकांग सिक्स क्रिकेट के नियम

इस टूर्नामेंट के एक मैच में दो टीमों के 6-6 खिलाड़ी ही भाग लेते हैं। समान्य क्रिकेट में 11-11 खिलाड़ी खेलते हैं। दोनों टीमों को 5-5 ओवर मिलते हैं और फाइनल में एक ओवर 8 गेंद का होता है। गेंदबाजी करने वाली टीम का एक सदस्य एक से ज्यादा ओवर नहीं कर सकता है। वाइड और नो बॉल के दो रन मिलते हैं। 5 विकेट गिरने के बाद छठा बल्लेबाज खेल सकता है और 5वें नबर पर आउट होने वाला बल्लेबाज रनर के तौर पर उसका साथ देता है। 31 रन बनाते ही बल्लेबाज को रिटायर होना होता है।

क्रिकेट हांगकांग, चीन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का सदस्य है और यह टूर्नामेंट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा स्वीकृत कार्यक्रम भी है। क्रिकेट हांगकांग, चीन द्वारा आयोजित और हांगकांग सरकार द्वारा समर्थित, 2024 संस्करण 1 से 3 नवंबर के बीच टिन क्वांग रोड क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट में तीन दिनों तक 12 देश भाग लेंगे। आखिरी बार यह टूर्नामेंट साल 2017 में खेला गया था, जब साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल की थी।

\ये भी पढ़ें: पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह के पहले विनेश फोगाट के पदक का हो जाएगा फैसला