27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं थाला का…’ लगातार हो रही ट्रोलिंग से परेशान अंबाती रायडू! धोनी को लेकर किया यह पोस्ट

अंबाती रायडू ने लिखा “मैं थाला का प्रशंसक था, मैं थाला का प्रशंसक हूं और मैं हमेशा थाला का प्रशंसक रहूंगा। कोई कुछ भी सोचे या करे, इससे एक प्रतिशत भी फर्क नहीं पड़ेगा।"

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Apr 10, 2025

Ambati Rayudu, IPL 2025: पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वे इस सीज़न में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की लगातार प्रशंसा करने के कारण ट्रोल किया जा रहा है। अब रायडू ने एक ट्वीट के ज़रिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।

रायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "मैं पहले भी थाला का प्रशंसक था, मैं अब भी थाला का प्रशंसक हूं, और हमेशा रहूंगा। कोई कुछ भी सोचे या कहे, इससे मेरे विचारों पर ज़रा भी असर नहीं पड़ेगा। इसलिए कृपया पेड पीआर पर पैसा खर्च करना बंद करें और वह धन दान में दें। इससे कई ज़रूरतमंद लोगों को मदद मिल सकती है।"

फैन्स ही नहीं, बल्कि कई पूर्व क्रिकेटर भी अंबाती रायडू को लेकर लगातार चर्चा करते रहते हैं। पिछले मैच में जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे थे, तब रायडू ने धोनी की जमकर प्रशंसा की थी। इसके बाद पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने उस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "धोनी क्रिकेट खेलने आए हैं, गुरु? युद्ध लड़ने नहीं।"

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान अंबाती रायडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच हल्की नोकझोंक देखने को मिली। दरअसल, इस मुकाबले में जब महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाज़ी के लिए मैदान में उतर रहे थे, तब रायडू ने कहा, "धोनी की चाल देखिए, बल्ला नहीं, तलवार लेकर आ रहे हैं। आज धोनी तलवार चलाएंगे।" इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, "आप ऐसा बोल रहे हैं जैसे वह क्रिकेट खेलने नहीं, बल्कि युद्ध लड़ने आ रहे हैं।"


बड़ी खबरें

View All

क्रिकेट

खेल

ट्रेंडिंग