14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खूब भाता है मनीष पांडे को सेंचुरियन का मैदान, 9 साल पहले यहीं रचा था इतिहास

मनीष पांडे ने कहा कि वह वर्तमान में जिस प्रकार का प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे कई बेहतर कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
I can perform much better than present said Manish Pandey

नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा कि वह वर्तमान में जिस प्रकार का प्रदर्शन कर रहे हैं, उससे कई बेहतर कर सकते हैं। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए इस मैच में भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पांडे की बल्लेबाजी ने अपनी अलग छाप छोड़ी।

में इससे बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं
पांडे ने मैच के बाद बयान में कहा, "मैंने हर प्रकार का प्रयास करने की कोशिश की, लेकिन मुझे लगा कि मैं इससे कई अधिक बेहतर खेल सकता हूं। आप जानते हैं कि भारतीय टीम के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं और यह क्रिकेट का खेल है। ऐसे में आपको अवसरों का इंतजार करना पड़ता है। मुझे आशा है कि मुझे भी और अवसर मिले और मैं अधिक बेहतर कर सकूं। मुझे ऐसा लगता है कि मैं वर्तमान में जिस प्रकार का प्रदर्शन कर रहा हूं, उससे कई अधिक अच्छा खेल सकता हूं।"

इस पिच में खेलने का था इंतजार
पांडे ने सेंचुरियन की पिच के बारे में कहा, "मैं यहां खेलने का इंतजार कर रहा था। वनडे सीरीज के दौरान मैं इस पिच पर खेलने के अवसर तलाश रहा था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि, टी-20 में मुझे अवसर मिला और यह समय अच्छा चल रहा है। सेंचुरियन की पिच हमेशा से मेरे लिए सही रही है। मुझे अब भी याद है कि नौ साल पहले मैंने इसी पिच पर शतक जड़ा था।"

यहीं लगाया था टी20 इतिहास का पहला शतक
बता दें नौ साल पहले मनीष ने इसी पिच में आईपीएल के दूसरे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए शतक लगाया था। मनीष द्वारा लगाया गया ये शतक भारतीय खिलाड़ी द्वारा टी20 मैच में लगाया गया पहला टी20 शतक था। मनीष के इस शतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के फाइनल में प्रवेश किया था। जहां उन्हें डेक्कन चार्जेर्स हैदराबाद के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।