29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World cup 2023: वर्ल्ड कप के लिए किया प्राइज मनी का ऐलान हुआ, चैम्पियन को मिलेंगे इतने मिलियन अमेरिकी डॉल

आईसीसी के मुताबिक वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर भारतीय राशि के मुताबिक करीब 33 करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा। वहीं फाइनल मुकाबले में हारने वाली यानि रनर अप टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉल यानि करीब साढ़े 16 करोड़ रुपये दिये जाएंगे।

2 min read
Google source verification
world_cup_prize_money.png

World cup 2023 Prize Money: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत में किया जाएगा। क्रिकेट का महाकुम्भ कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्राइज मनी का एलान कर दिया है। आईसीसी इस टूर्नामेंट में 1 करोड़ डॉलर भारतीय राशि के मुताबिक 83 करोड़ रुपये की प्राइज़ मनी बांटेगा। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर इसबर जमकर धन वर्षा होगी। वहीं रनर अप के लिए भी अच्छा खासा अमाउंट रखा गया है।

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिए कुल मिलाकर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की घोषणा की गई है। वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर भारतीय राशि के मुताबिक करीब 33 करोड़ 18 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। वहीं फाइनल मुकाबले में हारने वाली यानि रनर अप टीम को 2 मिलियन अमेरिकी डॉल यानि करीब साढ़े 16 करोड़ रुपये दिये जाएंगे।

इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 8 लाख डॉलर यानि 6.63 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। वहीं ग्रुप स्टेज में टीमों को हर जीत के लिए 40,000 अमेरिकी डॉलर यानि 33.17 लाख रुपये) मिलेंगे। वहीं ग्रुप स्टेज में ही जिन टीमों का सफर खत्म हो जाएगा, उन्हें प्रत्येक टीम को 100,000 अमेरिकी डॉलर यानि 82.94 लाख रुपये दिए जाएंगे।








































स्टेज कितनी प्राइज मनी कुल
विनर40 लाख डॉलर (33.18 करोड़ रुपये)40 लाख डॉलर (33.18 करोड़ रुपये)
रनर अप20 लाख डॉलर (16.59 करोड़ रुपये)20 लाख डॉलर (16.59 करोड़ रुपये)
सेमीफाइनल हारने वाली टीमें8 लाख डॉलर (6.63 करोड़ रुपये)16 लाख डॉलर (13.26 करोड़ रुपये)
ग्रुप स्टेज के बाद नॉकआउट में नहीं पहुंचने वाली 6 टीमें1 लाख डॉलर (82.39 लाख रुपये)6 लाख डॉलर (4.97 करोड़ रुपये)
प्रत्येर ग्रुप स्टेज की विजेता40 हजार डॉलर (33.17 लाख रुपये)18 लाख डॉलर (14.93 करोड़ रुपये)
टोटल1 करोड़ डॉलर (83 करोड़ रुपये)

वर्ल्ड कप 2023 के मैच 10 अलग -अलग मैदानों पर आयोजीय किए जाएंगे। इनमें से 9 मैदान ऐसे हैं जहां भारतीय टीम अपने मैच खेलेगी। वर्ल्ड कप के मुक़ाबले हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, मुंबई और कोलकाता में खेले जाएंगे।

इस वर्ल्ड कप में सभी टीमें बाकी नौ टीमों के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी। इनमें से अंक तालिका में शुरुआती चार स्थान पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और यहां जीतने वाली टीमें फाइनल में भिडे़ंगी। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 12 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई और 16 नवंबर को कोलकाता में होंगे। फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा। दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए एक रिजर्व डे रखा गया है। वहीं फाइनल मैच के लिए भी 20 नवंबर रिजर्व डे के रूप में रहेगा। सभी नॉकआउट मैच डे-नाइट मैच होंगे और स्थानीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे शुरू होंगे।

Story Loader