
Harbhajan Singh
India vs England: गौरतलब है कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को एक टेस्ट मैच के अलावा तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को जो एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है, वह पिछले साल भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के पांच मैचों के टेस्ट सीरीज का एक बचा हुआ मैच है। जिसे कोविड के चलते स्थगित कर दिया था। इस टेस्ट मैच को खेलने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड की वजह से आइसोलेशन में है और उनका इस टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। इसी बीच आईसीसी (ICC) ने ट्विटर पर पूछा है कि भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा? इस पर हरभजन सिंह ने जवाब देते हुए उस खिलाड़ी का नाम बताया
भज्जी ने इस खिलाड़ी को बताया कप्तान
आईसीसी ने ट्विटर पर आज एक पोस्ट की जिसमें वह भारतीय टीम से पूछती हुई नजर आई के इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम की कमान कौन संभालेगा? इस पर भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने जवाब देते हुए कहा है कि इस मैच में जसप्रीत बुमराह होंगे। आईसीसी के इस सवाल का जवाब देते हुए हरभजन सिंह ने जसप्रीत बुमराह का ट्विटर हैंडल कमेंट में लिखा।
यह भी पढ़ें - Ireland की सैर पर बीवी Dhanshree संग दिखे युजी चहल, देखें शानदार फोटोज
आपको बता दें कि भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को कोविड हो जाने के बाद, ऐसी मीडिया खबरें थी कि जसप्रीत बुमराह को भारतीय टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि टीम में चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के होते हुए भी जसप्रीत बुमराह को कप्तानी देना कहीं ना कहीं सोचने को मजबूर करता है। लेकिन विराट ने स्वयं ही कप्तानी छोड़ी थी तो ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी सौंप सकता है।
Published on:
28 Jun 2022 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
