
India vs Pakistan, Champions Trophy 2025 Points Table: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत से बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में भारत ने छह विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद पाकिस्तान अंक तालिका के अंत में पहुंच गया है। वहीं भारत चार अंकों के साथ टॉप पर आ गया है।
भारत के दो मैचों में चार अंक हो गए हैं और +0.647 के नेट रन रेट के साथ वह नंबर एक पर है। वहीं एक मैच जीतकर दो अंक के साथ न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है। कीवी टीम का नेट रन रेट +1.200 है। बांग्लादेश को पहले मैच में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वह -0.408 नेट रन रेट के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं अपने पहले दो मुक़ाबले हार कर पाकिस्तान -1.087 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका एक आखिर में है।
पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से लगभग बाहर हो चुका है। उनसे सेमीफ़ाइनल में जाने की अब कोई उम्मीद नहीं है। बांग्लादेश के पास अब भी मौका है। अगर वह सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मुक़ाबले में जीत हासिल कर लेता है तो फिर उन्हें सेमीफाइनल में जान एके लिए उन्हें पाकिस्तान को भी अगले मुक़ाबले में हराना होगा।
इस ग्रुप से भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड इस मैच में बांग्लादेश को हारा देता है तो वह सीधे- सीधे सेमीफ़ाइनल में जगह बना लेगा। इस स्थिति में पाकिस्तान और बांग्लादेश बाहर हो जाएंगे।
Updated on:
24 Feb 2025 02:46 pm
Published on:
24 Feb 2025 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
