
ICC T20 World Cup Captains' Selfie
टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 पिछले महीने से ऑस्ट्रेलिया (Australia) में चल रहा है। क्रिकेट फैंस इस टूर्नामेंट का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं पर इस वर्ल्ड कप में एक परेशानी भी देखने को मिली है। और वो परेशानी है बारिश। दरअसल ऑस्ट्रेलिया में हो रही बारिश से कुछ मैचों में खलल पड़ी है। कुछ मैच पूरी तरह से रद्द करने पड़े, तो कुछ मैच बारिश की वजह से कम ओवरों के करने पड़े। हालांकि क्वालीफाइंग और सुपर-12 स्टेज में तो इससे समझौता कर लिया गया, पर प्लेऑफ में ऐसा नहीं किया जा सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आईसीसी (ICC) ने अपने कुछ नियमों में बदलाव किया है।
क्या हुआ बदलाव?
पहले अगर बारिश या अन्य किसी कारण से मैच पूरा नहीं हो पाता था, और दोनों टीमें कम से कम 5-5 ओवर खेल चुकी होती थी तो मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर संशोधन के बाद होता था। अब आईसीसी ने इस साल के टी-20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस नियम में बदलाव किया है। नए नियम के अनुसार अब प्लेऑफ के दौरान मैच में कम से कम 10 ओवर खेले जाने ज़रूरी हैं। ऐसा होने पर ही डकवर्थ लुईस नियम लागू किया जा सकता है। पहले जो नियम 5 ओवर खेलने के बाद लागू किया जा सकता था, वो अब बढ़ाकर 10 ओवर कर दिया गया है।
इतना ही नहीं, एक बार टॉस होने के बाद टीम में कोई बदलाव नहीं होगा और मैच बारिश या किसी अन्य वजह से जहाँ रुकेगा, रिज़र्व डे पर वही से शुरू होगा। खास बात यह है कि इस बार आईसीसी ने सेमीफाइनल्स और फाइनल मैच के लिए रिज़र्व डे रखे हैं। लेकिन अगर सेमीफाइनल मैच बारिश या अन्य किसी कारण से रिज़र्व डे पर भी नहीं खेला जा सका, तो ग्रुप में पहले नंबर पर रहने वाली टीम को उस मैच का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
Published on:
04 Nov 2022 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
