IND vs AFG: रोहित शर्मा के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, देखें भारत की ओर से बने 10 बड़े रेकॉर्ड
नई दिल्लीPublished: Oct 12, 2023 08:19:06 am
वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में अफगानिस्तान की गेंदबाजी को ध्वस्त कर दिया। एक नजर डालते हैं इस मुकाबले में भारत और रोहित शर्मा के 10 बड़े रेकॉर्ड पर।


IND vs AFG: रोहित शर्मा के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, देखें भारत की ओर से बने 10 बड़े रेकॉर्ड।
वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है। भारत इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। अफगानिस्तान की टीम ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 273 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारत ने 8 विकेट शेष रहते 15 ओवर पहले हासिल कर शानदार जीत दर्ज की। कप्तान रोहित शर्मा लंबे समय बाद एक बार फिर से अपने पुराने रंग में नजर आए और अफगानिस्तान की गेंदबाजी को नेस्तनाबूद करते हुए कई बड़े रेकॉर्ड बना डाले। आइये एक नजर डालते हैं इस मुकाबले में भारत और रोहित शर्मा के 10 बड़े रेकॉर्ड पर।